• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ट्रंप से क्यों मिले मुकेश अंबानी, कतर समेत गल्फ में कितना बड़ा है रिलायंस का कारोबार

अंतरराष्ट्रीय। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों सऊदी अरब, कतर और UAE के दौरे पर गए हुए हैं। जहां सऊदी अरब ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अभी तक का सबसे बड़ा 142 अरब डॉलर का रक्षा सौदा किया है.
featured-img

अंतरराष्ट्रीय। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों सऊदी अरब, कतर और UAE के दौरे पर गए हुए हैं। जहां सऊदी अरब ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अभी तक का सबसे बड़ा 142 अरब डॉलर का रक्षा सौदा किया है. वहीं सऊदी अरब ने अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक सेक्टर में 600 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कतर की राजधानी दोहा पहुंचे जहां उन्होंने कतर और अमेरिका के बीच कई समझौते किए.

वहीं दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मुलाकात की. आपको बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज कतर के साथ कच्चे तेल का व्यापार करती है. आइए जानते हैं कतर, सऊदी अरब और यूएई में रिलायंस का कितना बड़ा कारोबार है.

रिलायंस रिटेल में QIA ने किया निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से नियामकीय फाइलिंग में बताया गया कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में कतर निवेश प्राधिकरण ने 1 प्रतिशत की हिस्सेदारी के लिए 8,278 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इस इंवेस्टमेंट के लिए रिलायंस रिटेल की और से QIA को 6.86 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं. इस तरीके से QIA का रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 0.99 प्रतिशत की हिस्सेदारी हो गई है.

मुकेश अंबानी ने कही थी ये बात

रिलायंस इंडस्ट्रीज की पिछले महीने हुई एजीएम बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा था कि प्रमुख वैश्विक रणनीतिक और वित्तीय निवेशकों ने रिलायंस रिटेल में गहरी दिलचस्पी दिखाई है. शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर RRVL को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाता है तो मौजूदा मूल्यांकन के आधार पर ये देश की शीर्ष चार सूचीबद्ध कंपनियों में से एक होगी. अंबानी ने कहा कि तीन साल से भी कम समय में रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन दोगुना हो गया है.

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की वैल्यू

मुकेश अंबानी कई बार कह चुके है कि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने दो साल में अपनी वैल्यूएशन दो गुनी की है. इस तरीके से कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) द्वारा रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (RRVL) में जो 8,278 करोड़ रुपए (एक अरब डॉलर) का निवेश किया गया है और इसके बदले में उसे 1 प्रतिशत की हिस्सेदारी दी गई है. ऐसे में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की मार्केट वैल्यू 100 अरब डॉलर आंकी गई है.

2020 में RRVL ने 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए वैश्विक निजी इक्विटी फंडों से 47,265 करोड़ रुपए (लगभग 6.4 अरब डॉलर) जुटाए थे, जिससे कंपनी का वैल्यूशन 4.2 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गई. कंपनी ने उस समय लगभग 57 बिलियन अमरीकी डॉलर के मूल्यांकन पर सिल्वर लेक, केकेआर, मुबाडाला, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण, जीआईसी, टीपीजी, जनरल अटलांटिक और सऊदी अरब के सार्वजनिक निवेश कोष से फंड जुटाया था

वहीं RRVL ने भारतीय बाजार के कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के फ्रैंचाइजी अधिकार प्राप्त करने और कंपनियों का अधिग्रहण करके यहां अपने कारोबार को आक्रमक रूप से बढ़ाया है. इसके अलावा, यह बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर निवेश कर रही है और जर्मन खुदरा प्रमुख मेट्रो कैश एंड कैरी के भारत के कारोबार का भी अधिग्रहण किया है.

यह भी पढ़ें:

भारत ने मॉर्डन एयर डिफेंस की क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया… जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका की कॉम्बैट ड्रेस ने बताया, भारत है तैयार!

भारत ने क्या हासिल किया और पाकिस्तान ने क्या खोया? आइए, पूरी कहानी समझते हैं.....

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज