नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Fauzia Tarannum: कौन हैं IAS फौजिया तरन्नुम जिन्हें कर्नाटक में BJP नेता ने बताया पाकिस्तानी

Fauzia Tarannum: कर्नाटक में बीजेपी एमएलसी ने मुस्लिम IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने IAS फौजिया को पाकिस्तानी बताया है.
05:14 PM May 27, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Fauzia Tarannum: कर्नाटक में बीजेपी एमएलसी ने मुस्लिम IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने IAS फौजिया को पाकिस्तानी बताया है.

Fauzia Tarannum: कर्नाटक में बीजेपी एमएलसी ने मुस्लिम IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने IAS फौजिया को पाकिस्तानी बताया है. इस मामले में उन पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. IAS अफसर तरन्नुम इस समय कर्नाटक के कलबुर्गी की डीसी यानी डिप्टी कमिश्नर हैं, जिन पर बीजेपी नेता की टिप्पणी तब आई तब वह एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

फौजिया तरन्नुम 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं, उनकी यूपीएससी में 31वीं रैंक आई थी. वर्तमान में उनकी तैनाती कलबुर्गी में हैं. बीजेपी नेता द्वारा उन पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सियासी बवाल मचा है. उधर IAS एसोसिएशन ने भी इस बयान की निंदा की है और अफसर फौजिया को साफ छवि वाला अधिकारी बताया है.

कौन हैं IAS फौजिया तरन्नुम

फौजिया तरन्नुम का जन्म 2 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था. यहीं पर उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की और फिर TCS में एनालिस्ट की पोस्ट पर काम किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि 2010 में नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की. 2011 में सिविल सर्विस एग्जाम क्लीयर किया. रैंक 307 आई और IRS की पोस्ट मिली. अगले साल फिर एग्जाम दिया, मगर रैंक में सुधार नहीं हुआ. इसके बाद वह नागपुर में ट्रेनिंग ली और होमटाउन में ही उन्हें तैनाती मिल गई.

UPSC CSE Exam 2014 में आई 31 वीं रैंक

2014 में फौजिया तरन्नुम ने एक बार फिर यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया और 31 वीं रैंक पाई.एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि आईआरएस के तौर पर काम करते हुए उन्हें ये महसूस हुआ कि IRS और IAS के प्रोफाइल में कितना अंतर है. ऐसे में आखिरी प्रयास किया. परिवार का समर्थन मिला और ऑल इंडिया रैंक के साथ मैंने परीक्षा पास कर ली. पहली तैनाती से अब तक उनकी छवि बेहद पाक साफ मानी जाती हैं. IAS फौजिया तरन्नुम को इसी साल लोक प्रशासन में अच्छे काम के लिए जनवरी में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सम्मनित किया था. वह यह पुरस्कार पाने वाले 22 अधिकारियों में शामिल थीं.

IAS फौजिया तरन्नुम ने कहां से की है पढ़ाई

आईएएस फौजिया तरन्नुम की शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु के बिशप कॉटन गर्ल्स हाईस्कूल में हुई थी. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के ही ज्योति निवास कॉलेज से बीकॉम किया था, जहां उनका पूरे विवि में 5वां स्थान आया था. इसके बाद उन्होंने क्राइस्ट कॉलेज बेंगलुरु से फाइनेंस से एमबीए किया और गोल्ड मेडलिस्ट रही. उनके पास सस्टेनेबल डेवलपमेंट का डिप्लोमा भी है. BJP नेता एन रविकुमार ने कलबुर्गी डीसी IAS फौजिया तरन्नुम पर आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन कांग्रेस के दवाब में काम कर रहा है. डीसी किसी की सुन नहीं रही हैं, जो कांग्रेस कहती है करती हैं, मुझे नहीं पता कि क्या वह कलबुर्गी डीसी पाकिस्तान से आई हैं या यहां की IAS अफसर हैं.

यह भी पढ़ें:

मोदी राज के 11 साल: अर्थव्यवस्था से लेकर डिजिटल इंडिया और डिफेंस तक, कैसे बदला नया भारत?

ऑपरेशन सिंदूर का गेम-चेंजर: भारतीय सेना ने पहली बार अपनाया 'रेड टीम' कॉन्सेप्ट, अब दुश्मन की सोच से आगे रहेगी रणनीति!

Tags :
BJP MLC N RavikumarBJP नेता एन रविकुमारFauzia TarannumIAS Fauzia TarannumKalaburgi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article