• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जानें कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी..? जिनको विपक्ष ने चुना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

Who is B Sudarshan Reddy: देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा..? इसको लेकर अब देश में चर्चा काफी तेज़ हो गई हैं। NDA के बाद मंगलवार को विपक्षी गठबंधन दल ने भी अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। विपक्षी...
featured-img

Who is B Sudarshan Reddy: देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा..? इसको लेकर अब देश में चर्चा काफी तेज़ हो गई हैं। NDA के बाद मंगलवार को विपक्षी गठबंधन दल ने भी अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। विपक्षी गठबंधन दल ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को चुना है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

2007 में बने थे सुप्रीम कोर्ट के जज

बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म आठ जुलाई 1946 को हुआ। एक वकील के तौर पर वह आंध्र प्रदेश बार काउंसिल के साथ 27 दिसंबर 1971 को जुड़े थे। उसके बाद से वो कई सालों तक हाई कोर्ट में वकील के तौर काम कर चुके हैं। बी सुदर्शन रेड्डी 1995 को वह आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के जज नियुक्त हुए थे। साल 2007 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया और साल 2011 में वह रिटायर हो गए।

उपराष्ट्रपति चुनाव हुआ रोचक

उपराष्ट्रपति चुनाव में अब रेड्डी का मुकाबला बीजेपी नेता और तमिलनाडु के वरिष्ठ राजनेता सीपी राधाकृष्णन से होगा। राधाकृष्णन दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। बीजेपी ने राष्ट्रीय राजनीति और संगठन में लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया है। आज विपक्षी दलों की बैठक के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सुदर्शन रेड्डी के नाम का ऐलान किया।

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ ने दिया था इस्तीफा

जगदीप धनखड़ ने बीते महीने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद नौ सितंबर को उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन दाख़िल करने की आख़िरी तारीख़ 21 अगस्त है। एनडीए ने उप राष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन के नाम का एलान किया है। जबकि विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार चुना है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज