• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

विराट कोहली ने राहुल वैद्य को किया अनब्लॉक तो खुशी से झूम उठे सिंगर, बोले- 'तुम बेस्ट बैट्समैन हो'

क्रिकेटर विराट कोहली ने आखिरकार सिंगर राहुल वैद्य को अनब्लॉक कर दिया है। जिस पर राहुल ने प्रतिक्रिया दी है। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

'बिग बॉस 14' फेम सिंगर राहुल कृष्ण वैद्य तब से सुर्खियों में बने हुए हैं, जब से उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को 'जोकर' कहा था। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। इतना ही नहीं, विराट ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक भी कर दिया था। हालांकि, अब क्रिकेटर ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया है, जिसके बाद राहुल ने विराट की काफी तारीफ की है।

विराट ने किया अनब्लॉक, तो राहुल ने की तारीफ

हाल ही में, विराट कोहली द्वारा अनब्लॉक किए जाने के बाद राहुल वैद्य ने क्रिकेटर की एक पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है, जिसमें विराट ने भारतीय सेना का आभार जताया है। विराट ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ''हम इस मुश्किल समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए आर्म्ड फोर्स के साथ खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं। हम अपने हीरोज की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके कर्जदार रहेंगे और हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों के दिए गए बलिदानों के लिए हार्दिक आभार जाहिर करते हैं। जय हिंद।''

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

विराट की इस पोस्ट को शेयर करते हुए राहुल ने क्रिकेटर की तारीफ की और उन्हें देश का गौरव बताया। उन्होंने लिखा, ''मुझे अनब्लॉक करने के लिए थैंक्यू विराट कोहली। आप अब तक के बेस्ट बैट्समैन में से एक हो। आप भारत का गर्व हो। जय हिंद। आप और आपकी फैमिली खुश रहे।'' इसके अलावा, एक अन्य पोस्ट में राहुल ने अपनी फैमिली को ट्रोल करने वाले लोगों को भी करारा जवाब दिया है।

जब राहुल वैद्य ने विराट कोहली को बताया था 'जोकर'

बता दें कि कुछ समय पहले विराट कोहली के इंस्टा अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो को लाइक किया गया था। हालांकि, क्रिकेटर ने साफ किया था कि यह उन्होंने नहीं किया, बल्कि एल्गोरिदम की वजह से गलती से हो गया था। हालांकि, राहुल वैद्य ने इसका मजाक बनाया था और तंज करसे हुए एक पोस्ट शेयर कर कहा था, ''मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारी तस्वीरें लाइक करे जो मैंने नहीं कीं। तो, अगर किसी लड़की की फोटो लाइक हो, तो इस पर पीआर न करें, क्योंकि यह इंस्टाग्राम की गलती हो सकती है, मेरी नहीं। ठीक है?''

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aks (@mera_aks2020)

इसके आगे राहुल ने कहा था, ''आप मुझे गालियां दे रहे हैं, अच्छा है। लेकिन आप मेरी बहन, मेरी पत्नी को भी गाली दे रहे हैं, जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं, वो सही नहीं है। इसलिए मैं सही कहता हूं कि विराट कोहली के फैंस जोकर हैं। 2 कौड़ी के जोकर। दोस्तों विराट ने मुझे ब्लॉक किया है। जैसा कि आप सभी को पता है। मुझे लगता है कि ये भी इंस्टाग्राम ग्लिच की वजह से हुआ है। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा विराट कोहली को कि तेरे बिहाफ पर मैं राहुल को ब्लॉक कर देती हूं।''

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज