जब इरफान खान को पाकिस्तान की ओर से मिला था इनविटेशन, एक्टर ने एक लाइन में दिखा दिया था आईना
इरफान खान बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता थे, जो अब हमारे बीच नहीं हैं। कैंसर की वजह से उन्होंने अप्रैल 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उनसे जुड़े पुराने किस्से अब भी सामने आते रहते हैं, जो उनकी निडर शख्सियत को बताने के लिए काफी है। इस समय जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, ऐसे समय में इरफान का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं।
जब इरफान खान ने पाकिस्तान जाने से कर दिया था इनकार
दरअसल, इरफान खान को न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया जाता था। अपनी एक्टिंग की बदौलत उन्होंने पड़ोसी मुल्क में भी अच्छी-खांसी फैन-फॉलोइंग बनाई थी। ऐसे में एक बार उन्हें पाकिस्तान आने का इनविटेशन मिला था, लेकिन इरफान की सिर्फ एक लाइन ने यह बताया दिया था कि पाकिस्तान जाना अपने आपमें एक रिस्क है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है, ''अब हमारे पास s-400, आकाशतीर है, लेकिन तब पाकिस्तान को नष्ट करने के लिए हमारे पास इरफान खान थे।''
Today we have S-400, AkashTeer, but back then, we had Irrfan Khan to destroy Pakistan 🗿 pic.twitter.com/DEhrqVem3b
— BALA (@erbmjha) May 13, 2025
दरअसल, एक इवेंट में पाकिस्तानी पत्रकार ने इरफान से कहा था, ''हम आपको बहुत पसंद करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आप पाकिस्तान आएंगे। ये हमारे के लिए बड़ी बात होगी।'' इस पर बिना एक सेकंड का वक्त लिए इरफान खान ने कहा था, ''मैं आ तो जाऊंगा लेकिन वापस आऊंगा या नहीं।'' इस पर जर्नलिस्ट ने कहा था, ''बिल्कुल सर वापस आएंगे।'' हालांकि, यह सुनने के बाद पाकिस्तानी पत्रकार और वहां बैठी ऑडियंस को यह पता चल गया था कि इरफान वहां जाने में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं हैं।
भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्ते
बता दें कि वैसे तो भारत और पाकिस्तान की रिश्ते हमेशा से ही तनावपूर्ण रहे हैं, लेकिन बीच-बीच में दोनों देशों के बीच सुलह होती है, लेकिन फिर पाकिस्तान की तरफ से कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा। ऐसा ही 22 अप्रैल 2025 को हुआ, जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों को मार दिया गया था। इसके बाद, भारत ने जवाबी कार्रवाई में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था।
ये भी पढ़ें:
- 'कान्स 2025' में उर्वशी रौतेला के 4.7 लाख के पैरेट क्लच ने लूटी लाइमलाइट, लुक के लिए ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
- 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर को 'वाहियात' बताने पर ट्रोल हुए केआरके, नेटिजन ने कहा- 'तुम्हारे करियर से तो बेहतर है'
.