भारत बना दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था तो कंगना ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोलीं- 'वह ही ऐसा कर सकते हैं'
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हर नेशनल मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। अब, जबकि वह अभिनेत्री से राजनेत्री बन गई हैं, तो अब वह राजनीतिक मुद्दों को लेकर और ज्यादा सक्रिय हो गई हैं। खैर, कंगना रनौत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमेशा से प्रभावित रही हैं और अब, जबकि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तो उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है।
कंगना रनौत ने की पीएम मोदी की तारीफ
बता दें कि कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद हैं। ऐसे में उन्होंने बीजेपी सरकार में भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर खुशी जाहिर की और पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है। फोटो में वह अपने माथे पर तिलक लगवाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ''अविश्वसनीय!! केवल प्रधानमंत्री मोदी ही ऐसा कर सकते हैं।''
जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत
बता दें कि भारत अब 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत ने जापान जैसे देश को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। भारत की तरक्की को देखते हुए नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह भविष्यवाणी की है कि आने वाले ढाई सालों में भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़ देगा और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
कंगना रनौत का वर्क फ्रंट
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें, तो पिछली बार वह फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आई थीं, जो देश की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी थी। फिल्म में कंगना की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अगली बार वह अनुराग बसु की फिल्म 'इमली' में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: