नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जब अमृता सिंह ने लाइफ के मुश्किल दौर पर की थी बात, सैफ संग तलाक नहीं इस शख्स के जाने से पड़ गई थीं अकेली

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस अमृता सिंह ने खुलासा किया था कि सैफ अली खान से तलाक नहीं, बल्कि एक अन्य शख्स को खोना उनके लिए सबसे मुश्किल था।
10:40 AM Apr 30, 2025 IST | Pooja

अमृता सिंह बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। हालांकि, फिल्मों से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में छाई रही। उन्होंने साल 1991 में अपेने से 12 साल छोटे सैफ अली खान संग शादी की थी। दोनों अलग-अलग धर्मों से थे, लेकिन बावजूद इसके दोनों में काफी प्यार था। उन दो बच्चे सारा अली खान इब्राहिम अली खान हुए। हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में दोनों अलग हो गए थे।

जब अमृता सिंह ने लाइफ के सबसे बुरे पल को किया था याद

एक बार जब एक्ट्रेस अमृता सिंह, पूजा बेदी के शो में गई थीं, तब पूजा ने उनसे उनके तलाक के बारे में पूछा था। उन्होंने पूछा था कि क्या तलाक उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल वक्त था। इस पर अमृता ने कहा था कि सैफ संग तलाक नहीं, बल्कि जब उनकी मां का निधन हुआ था, तो वह पल उनके लिए सबसे मुश्किल था।

मां को खोने के बाद अमृता हो गई थीं अकेली

अमृता ने पूजा के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ''मेरी जिंदगी का सबसे खराब समय तब था, जब मेरी मैं मुझे छोड़कर चली गई थीं। वो एक पहचान और मेरी जिंदगी का मजबूत पिलर थीं। मेरे पास मां के अलावा कोई और फैमिली नहीं थी। मैं एक टूटे हुए परिवार से थी और मेरे कोई भाई-बहन नहीं थे। मेरे पास सिर्फ मेरी मां थीं और मैंने अपनी मां को अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय में खो दिया था। उनका जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल था।''

अमृता ने इंटरव्यू में आगे अपने बेटे इब्राहिम के बीमार होने का भी जिक्र किया था, जिसे उन्होंने अपनी लाइफ का दूसरा मुश्किल दौर बताया। उन्होंने कहा था, ''फिर जब इब्राहिम हुए तो वो बीमार हो गया था। वो मेरी जिंदगी का दूसरा सबसे मुश्किल समय था। तो मेरा तलाक जिंदगी में शॉक की प्रायॉरिटी लिस्ट में काफी नीचे आता है।''

अमृता सिंह की पर्सनल लाइफ

बता दें कि अमृता ने सैफ से तलाक के बाद फिर कभी शादी नहीं की। दोनों बच्चे सारा और इब्राहिम अपनी मां के साथ ही रहते हैं। हालांकि, सैफ की बात करें तो उन्होंने अपने से कई साल छोटी एक्ट्रेस करीना कपूर से दूसरी शादी की है। दोनों के दो बच्चे तैमूर और जहांगीर हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
amrita singhAmrita Singh's motherKareena Kapoor KhanSaif Ali KhanSaif-Amrita divorceअमृता सिंहअमृता सिंह की मांकरीना कपूर खानसैफ अली खानसैफ-अमृता तलाक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article