• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

India Pakistan Ceasefire: क्या होता है सीजफायर? आसान भाषा में समझें इसका पूरा मतलब

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव के बाद अब सीजफायर का ऐलान किया गया। आइए जानते हैं सीजफायर के बारे में।
featured-img

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हुए तनाव को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ताजा बयान में बताया है कि दोनों देशों के बीच सीजफायर (Ceasefire) हो गया है। जिसके बाद से भारत और पाकिस्तान की सेना एक दूसरे के खिलाफ किसी तरह की गोलाबारी या हमला नहीं करेंगे। इस दौरान एक शब्द हर किसी चर्चा में आ गया है, सीजफायर।

क्या है सीजफायर?

आखिर क्या होता है सीजफायर (What is Ceasfire) और दो देशों के बीच युद्ध की स्थिति में ये किसी तरह से काम करता है। इसकी पूरी डिटेल्स आइए इस लेख में पढ़ते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालातों को देखते हुए सीजफायर की घोषणा की गई है। दरअसल, सीजफायर का असली मतलब दो देशों के बीच युद्धविराम होता है। इसके लागू होने के तुरंत बाद से दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष पर अस्थाई और स्थाई तौर पर रोक लग जाती है। सीमा पर आक्रामक कार्रवाई को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। खास बात ये है कि इसमें किसी भी तरह की संधि की जरूरत नहीं होती है, बल्कि इसके लागू होना फैसला दोनों देशों की आपसी सहमति पर निर्भर रहता है।

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

10 मई को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की आधिकारिक जानकारी दी है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की पुष्टि की है। हालांकि, आतंकवाद के बाद खिलाफ देश के सख्त रवैये पर अडिग रहने की बात भी कही है। इस मामले को लेकर 12 मई को एक फिर से अहम बातचीत होगी। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों से अपील की और सीजफायर का ऐलान हुआ।

यह भी पढ़ें: India Pakistan War News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा: भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने के लिए हुए राजी

यह भी पढ़ें: India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने किया एलान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज