• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, पं. बंगाल में 24203 सरकारी शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती

पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24,203 पदों पर शिक्षकों और अन्य स्टाफ की बहाली का ऐलान किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के...
featured-img

पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24,203 पदों पर शिक्षकों और अन्य स्टाफ की बहाली का ऐलान किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह प्रक्रिया अब तेजी से शुरू होने जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए थे।

9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए होगी शिक्षकों की भर्ती

इस बहाली में ग्रुप C और D के अलावा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए असिस्टेंट टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी। खास बात यह है कि भर्ती का नोटिफिकेशन 30 मई तक जारी कर दिया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन 16 जून से 14 जुलाई तक लिए जाएंगे। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर चुके हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया रुकेगी नहीं। हमने ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिससे याचिका और भर्ती दोनों साथ चल सकें।

15 नवंबर तक चयन सूची होगी प्रकाशित

भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और 15 नवंबर तक चयन सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। नवंबर में ही काउंसलिंग भी होगी और दिसंबर से सभी शिक्षक स्कूलों में योगदान दे सकेंगे। उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट और अनुभव के आधार पर अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। कोर्ट के आदेश अनुसार चयनित शिक्षकों को दिसंबर तक वेतन भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Bengal: CM ममता बनर्जी मना करती रहीं, राज्यपाल मुर्शिदाबाद पहुंच गए ! हिंसा पर क्या बोले?

मुर्शिदाबाद हिंसा में महिलाओं ने सुनाई आपबीती तो अबू आजमी ने भाजपा पर ही लगा दिया दंगे का आरोप

West Bengal: पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ रही यौन उत्पीड़न की घटनाएं, चार नए मामले आए सामने

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज