नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पान-मसाला चबाकर इधर-उधर थूकना पड़ेगा भारी, जानें कितना लगेगा जुर्माना?

पश्चिम बंगाल की सरकार एक नया बिल लाने की तैयारी कर रही है।
04:23 PM Feb 05, 2025 IST | Surya Soni
पश्चिम बंगाल की सरकार एक नया बिल लाने की तैयारी कर रही है।

West Bengal Cabinet Meeting: भारत के ज्यादातर राज्यों में पान-मसाला या तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की संख्या काफी है। अक्सर सार्वजनिक स्थानों पर लोग पान-मसाला चबाकर इधर-उधर थूकते हैं। इससे शहर हो या गांव उसकी सुंदरता ख़राब होती है और गंदगी बढ़ती है। इसको ध्यान में रखते हुए अब पश्चिम बंगाल की सरकार एक नया बिल लाने की तैयारी कर रही है। ममता बनर्जी (West Bengal Cabinet Meeting) की सरकार में पश्चिम बंगाल में जल्द बड़ा कदम उठाया जा सकता है।

पान-मसाला थूकना पड़ेगा भारी

भारत के तमाम बड़े शहरों के सार्वजानिक स्थानों पर कई लोग पान-मसाला चबाकर इधर-उधर थूकते नज़र आते हैं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार जल्द ही एक बड़ा कानून लाने की तैयारी में हैं। उसके बाद सार्वजानिक स्थानों पर पान-मसाला थूकना लोगों को काफी भारी पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार इस बिल को बजट सत्र के दौरान पेश किया जा सकता है। बता दें पश्चिम बंगाल में बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।

जानें कितना लगेगा जुर्माना?

फिलहाल इस कानून को लेकर ममता सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सार्वजानिक स्थानों पर पान-मसाला चबाकर इधर-उधर थूकने पर लोगों को 1 हज़ार रूपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस कानून का सबसे ज्यादा असर सार्वजानिक स्थानों पर देखने को मिलेगा।

अभी जुर्माना 200 रुपये तय

वैसे पश्चिम बंगाल में पहले से ही सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर जुर्माना लगाया जाता है। फिलहाल इसकी राशि 200 रूपये निर्धारित की गई है। जो सार्वजनिक स्थान पर थूकने की रोकथाम अधिनियम, 2003 नामक एक अधिनियम लागू की गई है। अब ममता सरकार नए विधेयक में जुर्माने की राशि में कम से कम पांच गुना बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया है।

यह भी पढ़े:

PM मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, संगम में किया स्नान

Tags :
Bengal AssemblyBill Proposing Hefty Finechewing tobacco public placesFine Spitting TobaccoSpitting TobaccoWest Bengal cabinet meetingWest Bengal News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article