• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री

Weather Updates Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी के चलते ठंड का असर दिखने लगा है। सुबह-शाम चल रही सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी हैं। एक...
featured-img

Weather Updates Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी के चलते ठंड का असर दिखने लगा है। सुबह-शाम चल रही सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ी हैं। एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी अलर्ट जारी किया गया हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में ठंड का असर व्यापक रूप से देखने को मिलेगा। उत्तर भारत की बात करें तो दिल्ली, यूपी और बिहार में शाम और सुबह के समय पारा गिरने की संभावना है।पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का भी अलर्ट है।

सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन

बता दें देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 10 के नीचे पहुंच गया हैं। कुछ दिनों में पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फ़बारी का असर मैदानी भाग में भी देखने को मिल रहा हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। शाम के समय सर्द हवाओं के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ा हैं। राजस्थान में सर्दी का काफी असर देखने को मिला है। राजस्थान के सीकर में शुक्रवार को रात न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया।

राजस्थान में दिखा सर्दी का काफी असर

उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से राजस्थान में सर्दी बढ़ी। अलवर, उदयपुर, झुंझुनूं समेत 12 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। सीकर के अलावा राजस्थान में सबसे ठंडे जिलों में फतेहपुर में 7.4, दौसा में 7.7, अजमेर में 8.1, अलवर में 8.5, सिरोही में 8.1, उदयपुर में 9.5 और करौली में 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले सप्ताह राज्य में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, सुबह और रात में ठंड का असर और बढ़ेगा।

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे के दौरान, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें:

कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में होगी आर्टिफिशियल बारिश, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा अपडेट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज