नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मुंबई में बादलों की गड़गड़ाहट! दिल्ली-यूपी में पसीना-पसीना जनजीवन, राजस्थान में जलता आसमान!

मौसम का बदलता रुख चिंता बढ़ा रहा है, मुंबई में बारिश, जबकि दिल्ली-यूपी और राजस्थान में भीषण गर्मी बनी हुई है
07:40 AM May 27, 2025 IST | Rajesh Singhal
मौसम का बदलता रुख चिंता बढ़ा रहा है, मुंबई में बारिश, जबकि दिल्ली-यूपी और राजस्थान में भीषण गर्मी बनी हुई है

weather Update: केरल में मॉनसून के आने का असर देशभर के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी-बिहार के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती दिख रही हैं। हालांकि, राजस्थान की धरती अभी भी तप रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी राजस्थान में पारा और भी अधिक होगा। वहीं पहाड़ों की बात करें तो वहां पर मौसम कूल-कूल बना हुआ है।

दिल्ली-NCR में छाये रहेंगे बादल

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। उमस बनी रहेगी, जिससे गर्मी से पूरी राहत मिलने की संभावना कम है।

उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश में मौसम क्षेत्र के आधार पर भिन्न रहेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश (जैसे मेरठ, आगरा) में लू की स्थिति बनी रहेगी, जहां अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हल्की धूल भरी आंधी भी संभव है। पूर्वी उत्तर प्रदेश (जैसे वाराणसी, प्रयागराज) में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। उमस और गर्मी से लोग परेशान रह सकते हैं।

असम, मणिपुर, सिक्किम में आज बारिश होने की संभावना

पूर्वोत्तर की बात करें तो असम, मणिपुर, सिक्किम में आज बारिश होने की संभावना है तो वहीं हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में आज कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। दक्षिण की बात करें तो कर्नाटक , केरल, तमिलवाडु में भारी बारिश की आशंका है और इसलिए अलर्ट जारी है।  वहीं महाराष्ट्र में आज भी कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट है, रायगढ़, पूना में भारी बरसात हो सकती है तो वहीं मुंबई में भी हल्की बारिश की आशंका है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: 'उत्तर प्रदेश में अब कचरे से सोना बनाने की तैयारी' योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के अनारकली बाजार में ब्लॉगिंग... स्कॉटिश यूट्यूबर ने कैसे खोली जासूस की पोल ?

Tags :
cloudsDelhi-UP weatherheatwaveloo alertmumbai raintemperatureThunderstormUP weatherWeather Alertweather updatewind speedआज का मौसमउमसगर्मी का कहरतेज बारिशदिल्ली गर्मीबारिशमुंबई weatherमौसम अपडेटमौसम रिपोर्टराजस्थान लू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article