• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Weather Update Today: चिलचिलाती धूप के बीच कई राज्यों में बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल

Weather Update Today: नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से गर्मी पड़ने शुरू हो गई है। हालांकि आज देश के मौसम विभाग ने असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार बताएं हैं।...
featured-img
Weather Update Today

Weather Update Today: नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से गर्मी पड़ने शुरू हो गई है। हालांकि आज देश के मौसम विभाग ने असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार बताएं हैं। यूपी-बिहार के कई जिलों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। जबकि यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग के अनुसार 8 अप्रैल से बारिश हो सकती है।

राजधानी दिल्ली में ऐसा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह (Weather Update Today) का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली में मौसम साफ है। आज बारिश की आशंका नहीं है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश की आशंका है।

यह भी पढ़े: सहारनपुर में पीएम मोदी बोले- इंडिया गठबंधन कमीशन के लिए, हमारी सरकार मिशन के लिए…

दूश में लू चलने की चेतावनी

देश के मौसम विभाग (Weather Update Today) ने शुक्रवार को अगले दो दिनों में पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। जिन क्षेत्रों में लू चलने की संभावना जताई है। उनमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना आदि के हिस्से शामिल किए हैं।

यह भी पढ़े: सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देश-विदेश में सामूहिक उपवास...

देश के यूपी व बिहार का हाल

यूपी और बिहार के कुछ जिलों में आज लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत (Weather Update Today) मिल सकती है। बिहार के भभुआ, रोहतास, बांका, जमुई, नवााद में आज बारिश की उम्मीद है। यूपी को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि 8 अप्रैल से सूबे के कई जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, वाराणसी, गोरखपुर से बरेली तक कई जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद जताई है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज