• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Weather Update Today: कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी, देखें किन राज्यों में बढ़ेगा सर्दी का सितम

Weather Update Today: पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फ़बारी के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी का व्यापक असर दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही तेज हवाओं के चलते तापमान में काफी...
featured-img

Weather Update Today: पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फ़बारी के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी का व्यापक असर दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार चल रही तेज हवाओं के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड का प्रभाव भी बढ़ने लगा है। राजस्थान के शेखावाटी में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में शीत लहर चलने की संभावना है।

कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी

मौसम विभाग भी लगातार अपडेट के जरिए ठंड को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई शहरों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट आएगी। तापमान में गिरावट आने के चलते ठंड में बढ़ोतरी होगी। राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत आस-पास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

3 राज्यों में बारिश का अलर्ट

अगले एक-दो दिन जहां उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। वहीं दक्षिण भारत में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर संभावना जताई है। मौसम विभाग ने तीन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी की है। आईएमडी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है।

कई इलाकों में छाया कोहरा

पिछले कुछ दिनों से सर्दी का असर काफी अधिक हो गया है। बढ़ती सर्दी से लोगों को परेशानी भी हो रही है। जो लोग जल्दी अपने काम पर जाते हैं, उनको ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। कई इलाकों में कोहरे का भी असर दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें:

चक्रवात 'डिटवाह' का बना खतरा, इन राज्यों में बारिश की संभावना

कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज