• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Weather Update : राजस्थान में बारिश के साथ कहां गिरे ओले...जानिए मौसम का ताजा हाल

Weather Update : राजस्थान में मौसम में अचानक बदलाव हुआ है। पश्चिमी विक्षोम के कारण प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार को तेज अंधड़ के साथ कई इलाकों में बारिश हुई और ओलावृष्टि भी हुई है। राजस्थान के कई संभाग...
featured-img

Weather Update : राजस्थान में मौसम में अचानक बदलाव हुआ है। पश्चिमी विक्षोम के कारण प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार को तेज अंधड़ के साथ कई इलाकों में बारिश हुई और ओलावृष्टि भी हुई है। राजस्थान के कई संभाग में शनिवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

खेतों में फसल हुई खराब

इन दिनों खेतों में फसल कटाई चल रही है। अब बारिश और ओलावृष्टि से कई खेतों में काटकर रखी गई फसलें भीगने से खराब हो गई। इससे किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीर नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Pm Modi Churu: पीएम मोदी का शेखावाटी में शंखनाद…बोले- तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिला ही नहीं पूरा परिवार सुरक्षित हुआ

शनिवार को ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने पहले से ही बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी थी। वहीं शनिवार को लेकर भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व अचानक तेज हवाओं का दौर जारी रहने की सम्भावना है। मौसम विभाग ने राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हिस्से के दस जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बारा, अलवर, भरतपुर, दौसा, टोंक, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर और धौलपुर शामिल हैं।

ये भी पढ़े : Loksabha Election 2024 Kota Rajasthan : हाडौती में सियासी जंग…अब बिरला ब्रदर्स के खिलाफ शिकायत ?

कहां हुई बारिश और ओलावृष्टि ?

राजस्थान में आज 40 किलोमीटर यू रफ्तार से हवा चली। राजस्थान के टोंक, बीकानेर, नागौर, अजमेर, जैसलमेर में अच्छी बरसात हुई। वहीं जैसलमेर में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। वहीं प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में भी देर शाम बारिश हुई है और कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई है।

ये भी पढ़े :Loksabha Election 2024: राजस्थान में बुजुर्गों ने घर बैठकर चुने अपने नेता, साझा किया अपना ये तजुर्बा…

तापमान में आई गिरावट

तेज हवाओं के साथ बारिश होने से राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट भी दर्ज की गई है। जयपुर में हल्की बारिश भी हुई। वहीं तापमान शनिवार को भी नीचे उतरेगा। जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज