• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून के चलते भारी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली से लेकर पंजाब, जम्मू और राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश लगातार होने से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। सबसे...
featured-img

Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून के चलते भारी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली से लेकर पंजाब, जम्मू और राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश लगातार होने से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। सबसे ज्यादा असर पंजाब और जम्मू में देखने को मिल रहा हैं। जबकि राजस्थान के हनुमानगढ़ में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारी बारिश को देखते हुए राजस्थान में कई जिलों में बच्चों की स्कूल का अवकाश रखना पड़ा। राजस्थान, पंजाब और जम्मू में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी

लगातार बारिश से दिल्ली पर बाढ़ का खतरा बना हुआ हैं। हरियाणा से रिकॉर्ड पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ गया हैं। दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 205.33 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से ऊपर है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। बाढ़ नियंत्रण विभाग का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। और सभी एजेंसियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात

बारिश के चलते पंजाब के हालात काफी बिगड़ चुके हैं। पंजाब में भारी बारिश से फसल पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है और 2.56 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। पंजाब के सीएम ने कहा कि ''प्राकृतिक आपदा ने पूरे राज्य में काफी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव और राहत के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है।

राजस्थान में बारिश का कहर

राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। हनुमानगढ़ जिले में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। सरकारी कार्यालयों और घरों में पानी भर गया है। दौसा में मूसलाधार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। मंडी रोड और सड़कों पर पानी घुटनों तक भर गया, दुकानों और गोदाम भी प्रभावित हुए। ऐसे ही हालात अन्य कई जिलों में देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, कहा- पीछे हटने का सवाल ही नहीं

रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज