नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली-NCR में बदला मौसम, IMD का अलर्ट, भारी बारिश और हीट वेव से 10 फ्लाइट डायवर्ट, 50 से ज्यादा लेट!

बारिश-तूफान से दिल्ली-NCR का मौसम बिगड़ा, IMD ने अलर्ट जारी किया, फ्लाइट्स में देरी और डायवर्ट की खबरें
08:50 AM May 22, 2025 IST | Rajesh Singhal
बारिश-तूफान से दिल्ली-NCR का मौसम बिगड़ा, IMD ने अलर्ट जारी किया, फ्लाइट्स में देरी और डायवर्ट की खबरें

Weather Forecast: देश में मई का महीना हर साल गर्मी की नई कहानियां लेकर आता है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग ही अंदाज में सामने आया है। एक तरफ उत्तर भारत के कई राज्य भीषण लू की चपेट में हैं, तो दूसरी ओर महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों में तेज बारिश और आंधी का असर देखने को मिल रहा है।

वहीं, राजधानी दिल्ली में अचानक बदले मौसम ने न केवल लोगों को चौंका दिया, बल्कि हवाई सेवाओं को भी खासा प्रभावित किया। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले (Weather Forecast)दिनों में मौसम और भी रंग बदल सकता है।देशभर में मौसम का यह मिलाजुला मिजाज लोगों के रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित कर रहा है। कहीं स्कूलों में छुट्टी घोषित की जा रही है, तो कहीं लोग बारिश से बचने के लिए घरों में कैद हो रहे हैं

दिल्ली से उड़ने वाली कई फ्लाइट्स लेट

राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बुधवार शाम मौसम ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया। तेज धूल भरी आंधी, मूसलधार बारिश और ओलावृष्टि ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया बल्कि हवाई यातायात पर भी गहरा असर डाला। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर मौसम की मार इस कदर पड़ी कि उड़ान संचालन में व्यापक अव्यवस्था देखने को मिली। एक घंटे के भीतर जहां 10 उड़ानों को अन्य शहरों में डायवर्ट करना पड़ा, वहीं 50 से ज्यादा फ्लाइट्स तय समय से देर से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी।

उत्तर भारत में लू का प्रकोप

देश के उत्तर हिस्सों में गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। लू की स्थिति ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। दिल्ली-NCR में भी सुबह से तेज धूप और गर्म हवाएं महसूस की जा रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और ठाणे में भारी बारिश की संभावना जताई है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बेंगलुरु और हैदराबाद में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है। गुजरात के कुछ इलाकों में 23 से 25 मई के बीच असामान्य बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:

ईरान पर इजरायली हमला तय? अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का दावा, परमाणु ठिकाने बने टारगेट! युद्ध के बादल मंडराए!

मिसाइल फायर होने के बाद क्या उसे रोका या मोड़ा जा सकता है? जानिए मजेदार जवाब

Tags :
air travel disruptionDelhi airport chaosDelhi weather alertflight delay Delhiflight diversion Indiaheatwave alert Delhiheavy rain DelhiIMD Weather WarningIMD अलर्टrainstorm impactthunderstorm Delhi NCRदिल्ली एयरपोर्ट हड़कंपदिल्ली फ्लाइट लेटदिल्ली में भारी बारिशदिल्ली मौसम अपडेटदिल्ली हीट वेव अलर्टदिल्ली-NCR तूफानबारिश का असरभारत में फ्लाइट डायवर्टहवाई यात्रा बाधित

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article