नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

तापमान का रिकॉर्ड टूटा, बांदा में 47 डिग्री, 19 शहरों में पारा 43 के ऊपर, दिल्ली में बारिश संभव

गर्मी की लहर जारी, बांदा में पारा 47 के करीब, 19 शहरों में 43 डिग्री से ऊपर, दिल्ली में बारिश संभावित
09:50 AM May 21, 2025 IST | Rajesh Singhal
गर्मी की लहर जारी, बांदा में पारा 47 के करीब, 19 शहरों में 43 डिग्री से ऊपर, दिल्ली में बारिश संभावित

Weather Forecast : दिल्ली समेत देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। इन राज्यों के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। (Weather Forecast )देश के 19 शहरों में पारा 43 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया है।

बांदा में दर्ज हुआ देश का सर्वाधिक तापमान

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को यूपी का बांदा जिला देश का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। देश का सर्वाधित तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस यूपी के बांदा में दर्ज किया गया। दूसरे नंबर पर राजस्थान का गंगानगर जिला रहा जहां पर तापमान 46.3 डिग्री दर्ज हुआ।

इन शहरों में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी

राजस्थान के जोधपुर में 43.2, चूरू में 45.6, बाड़मेर में 45.8, बीकानेर में 45.7, कोटा 44. जयपुर 43.8, जैसलमेर में 44.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं. यूपी के बांदा में 46.6, झांसी में 45.4, औराई में 44.2 और हमीरपुर में 43.2 डिग्री तापमान मंगलवार को दर्ज हुआ। इसी तरह हरियाणा के रोहतक में पारा 45.3 डिग्री दर्ज हुआ तो हिसार में 44.2 डिग्री पारा दर्ज किया गया। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 44.5, शिवपुरी में 43, टीकमगढ़ में 44.8. खुजुराहो में 45.4 और सतना में 43.5 डिग्री पारा दर्ज हुआ। इसके अलावा इन राज्यों के अन्य जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है।

दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 41. 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में असुविधा हुई। मंगलवार को शहर में न्यूनतम तापमान 28. 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2. 2 डिग्री कम है। आईएमडी ने बुधवार को बारिश के साथ आंधी का अनुमान लगाया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 डिग्री सेल्सियस और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

राजस्थान में पड़ रही है भीषण गर्मी

मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं उदयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने की संभावना है। अगले तीन से चार दिनों तक बीकानेर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लू का दौर जारी रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:

 

क्या मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर का पाठ? क्या बोले मुफ्ती कासमी?

कान्स में छाईं रुचि गुज्जर, पीएम मोदी की फोटो वाला हार पहनकर खींचा ध्यान, बोलीं- ‘यह एक प्रतीक है’

Tags :
43 डिग्री तापमानDelhi rainextreme heatheatwave indiaheatwave warningimd alertIndian WeatherMonsoon UpdateRain PossibilityTemperature Newstemperature todayWeather Alertweather forecastगर्मी का कहरगर्मी से बचावबांदा तापमानबारिश कब होगीमौसम अपडेटमौसम विभागमौसम समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article