• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

War Sirens Sound: कल देशभर में बजेंगे जंग के सायरन, जान लें यह जरूरी बात और रहें सावधान

War Sirens Sound: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच कल देशभर जंग का सायरन बजेगा। 54 साल बाद जंग के हालात बने हैं लिहाजा देश के 259 जिलों में सेफ्टी मॉक ड्रिल चल रही है।
featured-img

War Sirens Sound: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच कल देशभर जंग का सायरन बजेगा। 54 साल बाद जंग के हालात बने हैं लिहाजा देश के 259 जिलों में सेफ्टी मॉक ड्रिल चल रही है। युद्ध के दौरान बचाव के तरीको की कल यानी 7 मई को मॉक ड्रिल होगी। देश में 54 साल बाद ऐसी मॉक ड्रिल होने वाली है। इससे पहले 1971 की जंग में ऐसी एक्सरसाइज हुई थी। तब देश के लोगों को बताया गया था कि जंग के दौरान खुद का बचाव कैसे करना है।

भ्रामक और फर्जी पोस्ट से सावधान

वहीं, आपको बता दें कि अगर भारत-पाकिस्तान में युद्ध के हालात बनते हैं तो केवल सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें। सोशल मीडिया या अन्य अपुष्ट स्रोतों से आने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें फैलाएं। अगर आपको कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।

War Sirens Sound

घबराने की जरूरत नहीं

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक एडवाइजरी बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि कुछ दिनों के लिए घर में पर्याप्त भोजन और पानी का भंडारण करके रखें। साथ ही 50 हजार तक कैश भी अपने पास रखें, तो आपको बता दें कि ये फर्जी पोस्ट है और आपको ऐसी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। सबसे पहले तो आप शांत रहें और इन अफवाहों से बचें। नागरिकों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। घबराहट में गलत निर्णय लेने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही रेडियो, टीवी या आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से नवीनतम और सत्यापित जानकारी प्राप्त करते रहें।

यह भी पढ़ें: आज हर भारतीय के लिए गर्व का दिन...! भारत का दुनिया में रुतबा, बना चौथी अर्थव्यवस्था

यह भी पढ़ें: Free trade: भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि...ब्रिटेन से फ्री ट्रेड पर सहमति ! क्या फायदा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज