नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Walk for Blood: रक्तदान जागरूकता के लिए 21 हजार किमी की पदयात्रा पर किरण वर्मा, आज पहुंचे अजमेर

Walk for Blood। अजमेर: देश की आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक (Walk for Blood) करने के लिए दिल्ली का एक युवक 21 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पर निकला है। अपनी ही आंखों के सामने खून की कमी से...
05:17 PM Apr 17, 2024 IST | Juhi Jha

Walk for Blood। अजमेर: देश की आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक (Walk for Blood) करने के लिए दिल्ली का एक युवक 21 हजार किलोमीटर की पदयात्रा पर निकला है। अपनी ही आंखों के सामने खून की कमी से एक बच्चे की मौत ने किरण वर्मा को अंदर तक इतना हिला दिया कि उन्होंने लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प ले लिया। जिसके बाद उन्होंने रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 28 दिसंबर 2021 से अपनी पदयात्रा की शुरूआत की। हाल ही में किरण वर्मा राजस्थान के अजमेर पहुंचे है।

गांव-गांव तक अपनी बात पहुंचाना है मकसद

किरण वर्मा ने बताया कि उनका मिशन गांव-गांव और शहर- शहर जाकर अपनी बात लोगों तक पहुंचाना है और इसके प्रति जागरूक करने के लिए ही उन्होंने पैदल यात्रा की शुरूआत क। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश के अंदर 5 मिलियन नए ब्लड डोनेट तैयार करना है ताकि देश के अंदर कोई भी व्यक्ति खून की कमी से अपनी जान ना गवा सके। उन्होंने बताया कि भारत में हर दिन 12 हजार से ज्यादा लोगों को खून नहीं मिल पाता और रक्त के इंतजार में 30 लाख से अधिक लोग मर चुके हैं। अगर 50 लाख युवा रक्तदान करना शुरू कर दें, तो भारत में रक्त की अनुपलब्धता के कारण एक भी मौत नहीं होगी। बता दें कि किरण वर्मा का लक्ष्य दिसंबर 2025 तक 5 मिलियन ब्लड डोनर्स को तैयार करना है।

सिंपली ब्लड नाम से बनाई एप

दरअसल किरण अपनी पदयात्रा के दौरान भारत के अलग अलग राज्यों में अलग अलग जगहों पर लोगों से मिलते है और गांव-ढाणियों में जाकर विशेष रूप से युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते है। इस पर उन्होंने बताया जब वह पढ़ते थे तब से ही उन्हें रक्तदान को लेकर जुनून था। लेकिन एक दिन एक मजदूर के बेटे की खून की कमी से हुई मौत ने उन्हें अंदर तक हिला कर रख दिया। तब से उन्होंने संकल्प लिया कि वह देशभर में लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे।

इसके लिए उन्होंने सिंपली ब्लड नाम से एप भी बनाई है। जिसमें काफी लोग जुड़ रहे है और बल्ड डोनेट कर रहे है। अभी तक​ इस एप में 2 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके है। यह लोग जरूरत के समय लोगों के लिए रक्तदान कर उनकी जान बचाने में मदद करने का कार्य कर रहे हैं। बता दें कि किरण वर्मा कपिल शर्मा शो में भी नजर आ चुके हैं। शो के माध्यम से लोगो को ब्लड डोनेट करने को लेकर जागरूक किया। जहां कपिल शर्मा ने भी किरण वर्मा की जमकर तारीफ की थी।

पदयात्रा के लिए मार्केटिंग हेड की नौकरी छोड़ी

35 वर्षीय किरण वर्मा ने बताया कि अपनी परिवार की आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उन्होंने नौकरी शुरू की थी और कई सारी कम्पनियों में काम भी किया। जब उन्होंने अपनी आखिरी जॉब छोड़ी तब वह एज्युकेशनल ग्रुप में मार्केटिंग हेड के पद पर कार्य कर रहे ​थे। किरण ने बताया कि साल 2021 में उन्होंने अपनी पद यात्रा की शुरूआत की थी जिसमें उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस दौरान उन्हें कई बार भूखा रहना पड़ा तो कई बार बारिश में भीगना भी पड़ा। लेकिन मन में जुनून था कि अब देश में कोई भी इंसान खून की कमी से दम ना तोड़े। बता दें कि किरण वर्मा अब तक खुद 48 बार से ज्यादा रक्तदान कर चुके है।

यह भी पढ़े: Ramnavami Utsav Jodhpur : रामनवमी पर जोधपुर में 350 झांकियों की शोभायात्रा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने की पूजा

Tags :
Blood Donation AwarenessKiran VermaKiran Verma on 21 thousand km walk for bloodKiran Verma reached AjmerMessage Of Donating BloodWalk for Blood

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article