Thursday, July 24, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

नेवी के स्काइडाइवर्स बाल-बाल बचे, हवा में आपस में उलझे पैराशूट, देखें वायरल VIDEO

स्काईडाइवर जैसे आसमान से समुद्र में गिरे उन्हें बचाने के लिए तुरंत बचाव टीम पहुंच गई और दोनों अधिकारियों को सुरक्षित बचा लिया गया।
featured-img

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रामकृष्ण बीच पर गुरुवार को भारतीय नौसेना (navy skydivers) के ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन (indian navy operational demonstration) की रिहर्सल के दौरान दो अधिकारियों के पैराशूट आपस में उलझ गए, जिसके बाद वे तेजी से पानी में गिर गए। बता दें कि यह घटना भारतीय नैसेना के एक ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन की रिहर्सल के दौरान हुई। नेवी के स्काईडाइवर जैसे आसमान से समुद्र में गिरे उन्हें बचाने के लिए तुरंत बचाव टीम पहुंच गई और दोनों अधिकारियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

बता दें कि यह हादसा ईस्टर्न नेवल कमांड (ENC) के भव्य ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन की तैयारियों के दौरान हुआ, जो आज आयोजित किया जाएगा। जिसमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

टकराव से बचे लेकिन पैराशूट हवा में उलझे

जानकारी के मुताबिक, जो अधिकारी समुद्र में गिरे दोनों नौसेना के विशेष MARCOS (मरीन कमांडो) बल के सदस्य हैं। अभ्यास के दौरान वे आपस में टकराव से तो बच गए, लेकिन उनके पैराशूट हवा में आपस में उलझ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक अधिकारी राष्ट्रीय ध्वज के साथ नीचे उतर रहे थे, जबकि दूसरे अधिकारी का पैराशूट उलझ गया, जिससे दोनों तेजी से ऊंचाई खो बैठे और तट के पास पानी में गिर गए।

Visakhapatnam Navy Skydivers1

हादसे के तुरंत बाद घटना स्थल पर पहुंची बचाव टीम

अच्छी बात यह रही जब यह हादसा हुआ उसी दौरान बचाव नौकाएं तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और नेवी के दोनों स्काईडाइवर  को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बता दें कि यह घटना समुद्र तट पर रिहर्सल देखने के लिए इकट्ठा हुई बड़ी भीड़ के सामने हुई। वहां मौजूद लोग कुछ पल के लिए घबरा गए, लेकिन अंत में राहत की बात रही कि दोनों अधिकारी सहकुशल बचा लिए गए।

ऑपरेशनल  में नौसेना की उन्नत क्षमताओं का होगा प्रदर्शन

बता दें कि बहुप्रतीक्षित ऑपरेशनल डेमोंस्ट्रेशन में भारतीय नौसेना (visakhapatnam navy skydivers) की उन्नत क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें युद्धपोतों द्वारा तेज गति वाले संचालन, फाइटर जेट्स, हेलीकॉप्टर और फिक्स्ड-विंग विमानों द्वारा उड़ान प्रदर्शन, उभयचर हमले, लाइव स्लिदरिंग ऑपरेशंस और मरीन कमांडो (MARCOS) द्वारा कॉम्बैट फ्री फॉल शामिल होंगे।

Visakhapatnam Navy Skydivers1

कार्यक्रम में अनोखे प्रदर्शन होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में अनोखे प्रदर्शन भी शामिल होंगे जैसे- सी कैडेट कोर द्वारा हॉर्न पाइप डांस और ईएनसी बैंड द्वारा बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शामिल है। ये प्रदर्शन नौसेना के अनुशासन और बहुमुखी प्रतिभा की झलक पेश करेंगे। वहीं नौसेना ने आश्वासन दिया है कि कार्यक्रम को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल की पूरी तरह से समीक्षा की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः 

ट्रेंडिंग खबरें

Katarniya Ghat: रोमांचक ट्रिप के लिए बेस्ट है कतर्नियाघाट, यहां दिखेंगे डोल्फिन से लेकर बंगाल टाइगर तक

Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में आपके ऑउटफिट का ये सेन्स लोगों के उड़ा देगा होश

Destination wedding: भारत में ये 5 जगहें शादी के लिए हैं पहली पसंद

जस्टिस वर्मा के खिलाफ आज आ सकता है महाभियोग! लोकसभा में पेश होगा प्रस्ताव- सूत्र

Dehydration Symptoms: शरीर में ये लक्षण पानी की कमी के हैं संकेत, भूलकर भी ना करें नज़रअंदाज़

Hariyali Teez 2025: हरियाली तीज़ में भूलकर भी ना करें ये 5 काम , वरना लगेगा पाप

रक्षाबंधन में पहली राखी चढ़ाई जाती है ईश्वर को, जानिए क्यों ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज