टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा संग एयरपोर्ट पर आए नजर
क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बी-टाउन के पॉपुलर कपल हैं। जो अपनी हर पब्लिक अपीयरेंस से फैंस का ध्यान खींच लेते हैं। हाल ही में, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अनाउंसमेंट कर दी है और इस अनाउंसमेंट के तुरंत बाद वह अपनी पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए।
विराट कोहली ने की टेस्ट से संन्यास की घोषणा
विराट कोहली ने 12 मई 2025 को अपने इंस्टा अकाउंट से संन्यास लेने की अनाउंसमेंट की। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसी चीजें सिखाईं, जिन्हें मैं जीवनभर याद रखूंगा। सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही पर्सनल एक्सपीरियंस है। शांत प्रैक्टिस, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।''
View this post on Instagram
पत्नी अनुष्का संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट कोहली
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के तुरंत बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। दोनों ने पैपराजी के लिए मुस्कुराते हुए पोज भी दिए। इस दौरान, जहां विराट कोहली ऑल व्हाइट सिंपल एंड कूल लुक में नजर आए, वहीं अनुष्का पिंक एंड ब्लू शर्ट के साथ डेनिम जींस में नजर आईं।
View this post on Instagram
बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट में 30 शतक बनाए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा 14 शतक भारत में ही बनाए हैं। जबकि न्यूजीलैंड में उन्होंने केवल एक शतक जड़ा है। खैर, उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 123 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 9230 रन बनाए हैं। उनकी बेस्ट पारी 254 रनों की है।
ये भी पढ़ें:
.