दुनिया का सबसे धांसू प्री-वेडिंग शूट! वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम
शादी जिंदगी का वो लम्हा है, जो हर किसी के लिए खास होता है। इस पल को और भी यादगार बनाने के लिए कपल्स तरह-तरह के जतन करते हैं। कोई डेस्टिनेशन वेडिंग करता है, तो कोई प्री-वेडिंग शूट में जान डाल देता है। ऐसा ही एक प्री-वेडिंग शूट इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक कपल ने देवी-देवताओं के अंदाज में शादी रचाई। ये वीडियो इतना कमाल का है कि लोग देखते ही रह गए और सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर कर रहे हैं।
देवलोक सा नजारा, कपल ने जीता दिल
आजकल प्री-वेडिंग शूट का क्रेज हर तरफ है। सेलिब्रिटीज से लेकर आम लोग तक, हर कोई अपने अंदाज में इसे खास बनाना चाहता है। लेकिन इस कपल ने तो हद ही कर दी। वीडियो में कपल को देवी-देवता की तरह सजा-संवरा देखकर ऐसा लगता है जैसे वो किसी पौराणिक कथा से निकलकर आए हों। भारतीय परंपराओं में डूबा ये कपल एक मंदिर की ओर जाता है, जो देखने में बिल्कुल केदारनाथ जैसा लगता है। वहां हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी होती है, जो इतनी शानदार है कि हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा।
सोशल मीडिया पर धूम, मिक्स रिएक्शन
इस वीडियो को एक्स पर @AnjaliTwitz ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं और अपने-अपने अंदाज में कमेंट्स भी दे रहे हैं। किसी ने कहा, “ये तो अब तक का सबसे बेस्ट प्री-वेडिंग शूट है!” तो किसी ने मजाक में लिखा, “ऐसा लग रहा है जैसे मैं देवलोक पहुंच गया।” हालांकि, कुछ लोग इसे ओवर एक्टिंग भी बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा शूट करने के लिए पहले दिल में सच्ची भावना होनी चाहिए।”
World best pre wedding shoot ❤️ pic.twitter.com/yWCLS8HVtx
— அஞ்சலி👸 (@AnjaliTwitz) May 12, 2025
क्यों खास है ये वीडियो?
इस वीडियो की खासियत है इसका भारतीय संस्कृति से गहरा नाता। कपल का ट्रेडिशनल अंदाज, मंदिर का खूबसूरत बैकग्राउंड और हिंदू रीति-रिवाजों का पालन, हर चीज इसे क्लासिक बनाती है। लोग इसे न सिर्फ देख रहे हैं, बल्कि अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर रहे हैं। ये वीडियो इस बात का सबूत है कि सादगी और क्रिएटिविटी मिल जाए, तो आम इंसान भी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को टक्कर दे सकता है।
ये भी पढ़ें:अमृतसर जहरीली शराब कांड: 23 लोगों की मौत के गुनाहगार गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला परेड
.