• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कर्नल सोफिया पर विवादास्पद टिप्पणी पर मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से झटका

मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं। भारतीय सेना की बहादुर अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई उनकी टिप्पणी ने सियासी और सामाजिक हलकों में...
featured-img

मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं। भारतीय सेना की बहादुर अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई उनकी टिप्पणी ने सियासी और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, लेकिन वहां भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल सकी।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लेते हुए कुछ ऐसा कह दिया जो न सिर्फ असंवेदनशील था, बल्कि अपमानजनक भी माना गया। उन्होंने कथित तौर पर सोफिया को आतंकवादियों की बहन बता दिया और यहां तक कह डाला कि पीएम मोदी ने उन्हें सेना में भेजा है। ये बयान जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक आलोचना की लहर दौड़ गई।

हाईकोर्ट ने दिया एक्शन का आदेश, FIR दर्ज

मामला जब मध्य प्रदेश हाई कोर्ट पहुंचा, तो अदालत ने इसे गंभीरता से लिया और मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद इंदौर में उनके खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 152, 196(1)(B) और 197(1)(C) के तहत केस दर्ज किया गया।

Vyomika Singh PC on Operation Sindoor

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी राहत

विजय शाह ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की और तत्काल सुनवाई की मांग की। लेकिन चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की बेंच ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा – "ऐसे समय में इस तरह की टिप्पणी की क्या जरूरत थी?" अदालत ने न केवल तत्काल राहत देने से इनकार किया, बल्कि यह भी कहा कि "जब देश संवेदनशील दौर से गुजर रहा हो, तब इस तरह के बयान जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से उम्मीद नहीं की जा सकती।"

माफी मांगते हुए दी सफाई

बयान की आलोचना बढ़ने पर विजय शाह ने एक वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा – "अगर मेरे बयान से किसी भी समाज या समुदाय की भावना आहत हुई है, तो मैं दिल से माफी चाहता हूं। मैं कर्नल सोफिया को अपनी बहन मानता हूं और उनके साहस को सलाम करता हूं।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका उद्देश्य अपमान करना नहीं था, लेकिन भावनाओं में बहकर कुछ गलत शब्द निकल गए।

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?

कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारत का नेतृत्व किया। हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना द्वारा की गई ब्रीफिंग में भी उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई, जिसके बाद वे पूरे देश की प्रेरणा बन गईं।

यह भी पढ़ें:

कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने दुनिया के सामने किया पाक की साजिश का खुलासा

विंग कमांडर व्योमिका सिंह: भारतीय सेना की वो शेरनी जिसने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया

जानिए कौन है विक्रम मिसरी जिन्होंने पाक का काला चेहरा उजागर किया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज