• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वरुण तेज और लावण्या शादी के लगभग 2 साल बाद बनने जा रहे हैं पैरेंट्स, फैंस के साथ शेयर की गुडन्यूज

हाल ही में, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने अनाउंसमेंट की है कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं।
featured-img

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता वरुण तेज पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं। दरअसल, वह और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी ने शादी के डेढ़ साल बाद अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने फैंस को अपनी खुशियों में शामिल करते हुए बताया कि लावण्या प्रेग्नेंट हैं।

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने की अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

बता दें कि काफी पहले से वरुण और लावण्या की प्रेग्नेंसी की खबरें सबसे सामने आ रही थीं। 6 मई 2025 को वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने एक जॉइंट पोस्ट में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। इसके लिए उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्हें हाथ पकड़े देखा जा सकता था, जबकि वरुण ने अपनी दो उंगलियां छोटे जूतों के जोड़े के अंदर डाली हुई थीं, जिसका अर्थ यह था कि वह अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को तीन लाल दिल वाले इमोटिकॉन्स के साथ हाइलाइट किया गया था।

फोटो शेयर करते हुए वरुण ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'जीवन की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अभी उनके पास आनी बाकी है'। उनकी यह एक लाइन यह बताने के लिए काफी है कि अभिनेता अपने नन्हे मेहमान के आने को लेकर कितने उत्साहित हैं।

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने इटली में की थी शादी

बता दें कि वरुण तेज और लावण्या ने 1 नवंबर 2023 को इटली में शादी की थी। उनकी शादी में सिर्फ उनके परिवार के लोग ही शामिल हुए थे, जिनमें एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी व अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी भी शामिल थे। उनकी शादी में टोटल 100 लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंं:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज