• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

उत्तराखंड के मदरसों में अब पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, सिलेबस में शामिल होगी सेना की वीरता

उत्तराखंड के मदरसों में अब ऑपरेशन सिंदूर पढ़ाया जाएगा। भारतीय सेना की वीरता और पहलगाम हमले का बदला बच्चों को सिखाने के लिए सिलेबस में शामिल। जानिए पूरी खबर।
featured-img

उत्तराखंड के मदरसों में अब बच्चों को भारतीय सेना की वीरता और साहस की कहानी पढ़ने को मिलेगी। जी हां, ऑपरेशन सिंदूर को अब मदरसों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। इसकी जानकारी खुद उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शमून काजमी ने दी है।

ऑपरेशन सिंदूर: सिलेबस में सेना का गौरव

शमून काजमी ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने देश का मान बढ़ाया है। इस ऑपरेशन में सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। काजमी का कहना है कि ये कहानी हर बच्चे को जाननी चाहिए। इसलिए madरसों के सिलेबस में ऑपरेशन सिंदूर को जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला कर कई बेगुनाह पर्यटकों की जान ली थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और आतंकियों को उनके अड्डों में ही ढेर कर दिया। इस साहसिक कार्रवाई को बच्चों तक पहुंचाने के लिए ये फैसला लिया गया है।

बच्चों को बतानी चाहिए सेना की शौर्य गाथा

मीडिया से बात करते हुए शमून काजमी ने कहा कि उनका मकसद है कि देश के बच्चे भारतीय सेना के इस साहसी कदम के बारे में जानें। वो चाहते हैं कि नई पीढ़ी को पता चले कि कैसे सेना ने पहलगाम हमले का बदला लिया और देश का गौरव बढ़ाया। इसीलिए ऑपरेशन सिंदूर को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने का फैसला किया गया है।
उत्तराखंड के इस कदम से मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे न सिर्फ अपनी पढ़ाई करेंगे, बल्कि देश की सेना की वीरता और शौर्य की कहानियों से भी रूबरू होंगे।

ये भी पढ़ें:भारत- अमेरिका में ट्रेड डील को लेकर बातचीत...केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे वाशिंगटन !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज