'कान्स 2025' में उर्वशी रौतेला के 4.7 लाख के पैरेट क्लच ने लूटी लाइमलाइट, लुक के लिए ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
'कांस फिल्म फेस्टिवल 2025' 13 मई से शुरू हो गया है और फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा पर सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। इवेंट के पहले दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला स्टाइलिश अंदाज में रेड कार्पेट पर पहुंचीं। इवेंट से पहली झलक सामने आते ही उर्वशी का लुक वायरल हो गया।
कान्स 2025 में स्टाइलिश लुक में पहुंचीं उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला कई सालों से कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही हैं और हर बार फैंस की निगाहें उनके लुक्स पर टिकी रह जाती हैं। उर्वशी की खूबसूरती और उनके स्टाइलिश लुक्स हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। ऐसा ही कान्स 2025 में भी देखने को मिला। इवेंट में उर्वशी स्ट्रैपलेस कलरफुल ड्रेस में पहुंचीं। उन्होंने अपनी ड्रेस से मैच करते हुए इयररिंग्स, मैचिंग टियारा और कलरफुल आईज के साथ लाउड मेकअप किया था। सटल बेस और न्यूड लिपशेड उर्वशी के मेकअप को कंप्लीट कर रहा था।
View this post on Instagram
उनकी ड्रेस की बात करें, तो उन्होंने ट्यूब गाउन चुना था, जिसके लोअर पार्ट को ब्लू और ब्लैक कलर के नेट से बनाया गया था। यह उनके गाउन में प्रिंसेस टच एड कर रहा था। वहीं, उसके अपर पार्ट को एब्सट्रेक्ट पैटर्न में डिजाइन किया गया था। कुल-मिलाकर उनका बटरफ्लाई गाउन बेहद खूबसूरत लग रहा था।
उर्वशी रौतेला के पैरेट क्लच ने खींचा ध्यान
हालांकि, उर्वशी के लुक का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन उनका तोते वाला क्लच था, जिसकी कीमत लाखों में थी। 'डाइट सब्या' नाम के इंस्टा पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, उर्वशी का यह पैरेट क्लच डिजाइनर जूडिथ लीबर के कलेक्शन से था, जिसकी कीमत 5,495 डॉलर (करीब 4.68 लाख रुपए) है। उन्होंने अपने इस क्रिस्टल एम्बेलिश्ड क्लच को फ्लॉन्ट भी किया और किस करते हुए पोज दिए।
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला के 'कान्स 2025' लुक का उड़ा मजाक
जैसे ही कान्स से उर्वशी रौतेला के लुक की तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही नेटिजंस ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। जहां कुछ लोगों ने उर्वशी के लुक को मेट गाला लुक बताया, तो वहीं एक यूजर ने कहा, ''फ्यूचर बताने गई है तोता लेकर।'' वहीं, एक अन्य ने लिखा, ''सर्जरी की दुकान।'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''जादूगरनी लग रही है।''
उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' और 'कसूर 2' में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें:
.