ऐश्वर्या राय की कॉपी कहे जाने पर भड़कीं उर्वशी रौतेला, बोलीं- 'मैं किसी की डुप्लीकेट नहीं, ब्लू प्रिंट हूं'
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरने के बाद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला वापस इंडिया आ गई हैं। हालांकि, उनके सारे लुक्स इम्प्रेसिव थे, लेकिन कुछ लोगों को उनका कोई-कोई लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने यहां तक कहा कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन को कॉपी कर रही हैं। अब, उर्वशी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
उर्वशी ने ऐश्वर्या की कॉपी बताने पर किया रिएक्ट
बता दें कि कान्स से सामने आईं उनकी कुछ तस्वीरों को लेकर उन्हें ट्रोल होना पड़ गया था। वहीं कुछ ने कहा कि वह ऐश्वर्या राय की कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्वशी ने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- ''तो मैं जीरो चार्म के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही थी... डार्लिंग, ऐश्वर्या राय आइकॉनिक हैं, लेकिन मैं यहां किसी की डुप्लीकेट बनने नहीं आई हूं। मैं ब्लूप्रिंट हूं। कांस ने मुझे घुलने-मिलने के लिए नहीं बुलाया था। मैं वहां अलग से दिखने के लिए गई थी। अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल और मेरा कॉन्फिडेंस आपको अन्कंफर्टेबल करता है तो गहरी सांस लीजिए।''
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा, ''ये हर किसी के बस की बात नहीं है और रही बात चार्म की तो स्वीटहार्ट, अगर आप इसे नापने की कोशिश करें, तो स्केल टूट जाएगा। सभी कीबोर्ड क्रिटिक बोलते रहिए। सभी क्वीन्स अपना स्पेस बना लेती हैं। जलवा बिखेरती रहिए। मेरे लिए शाइन करते रहिए, क्योंकि कोई भी आपके जैसा नहीं है।''
View this post on Instagram
उर्वशी रौतेला का वर्क फ्रंट
उर्वशी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो वह पिछली बार फिल्म 'जाट' में एक आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं। इससे पहले, वह फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आई थीं। अगली बार वह 'ब्लैक रोज', 'वेलकम टू द जंगल' और 'कसूर 2' फिल्म में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें:
.