नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

उर्वशी रौतेला ने अपने नाम का मंदिर होने का किया दावा, जानें इस टेंपल का इतिहास और मान्यता

हाल ही में, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बदरीनाथ धाम के पास अपना मंदिर होने का दावा किया है। आइए आपको इस मंदिर के बारे में बताते हैं।
12:28 PM Apr 19, 2025 IST | Pooja
हाल ही में, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बदरीनाथ धाम के पास अपना मंदिर होने का दावा किया है। आइए आपको इस मंदिर के बारे में बताते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अटपटे बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर वह ऐसे ही अजीब बयान के लिए चर्चा में छाई हुई हैं। दरअसल, एक पॉडकास्ट में उर्वशी ने बदरीनाथ धाम में अपने नाम का मंदिर होने का दावा किया। हालांकि, उर्वशी के इस दावे को मंदिर के पुजारियों ने बचकाना हरकत बताया है।

उर्वशी रौतेला ने अपने नाम का मंदिर होने का किया दावा

दरअसल, यूट्यूबर-ब्रॉडकास्‍टर सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक पॉडकास्ट में उर्वशी रौतेला ने दावा किया कि बदरीनाथ धाम के पास उनका मंदिर है। उन्होंने कहा, “बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे तो उसके बाजू में एक टेंपल है, उर्वशी”। इस पर जब होस्ट ने पूछा कि मंदिर आपके नाम पर है, आपके लिए डेडीकेटेड है? तो जवाब में उर्वशी बोलीं, “हां वहां उर्वशी मंदिर है”। जैसे ही उर्वशी का यह बयान सामने आया, उसका काफी विरोध किया जा रहा है। पुरोहित समाज ने तो उनसे माफी मांगने की मांग तक कर दी है।

कौन हैं उर्वशी देवी?

बता दें कि बदरीनाथ धाम में उर्वशी जिस मंदिर को अपना बता रही हैं, वह 'देवी उर्वशी' के नाम पर है, जिन्हें सौंदर्य की देवी के रुप में पूजा जाता है। शास्त्रों में बदरीनाथ धाम को उर्वशी पीठ के रुप में भी जाना जाता है। देवी उर्वशी को समर्पित यह मंदिर बामणी गांव में स्थित है, जिसमें पूजा अर्चना तब ही की जाती है, जब बदरीनाथ के कपाट खुल जाते हैं।

उर्वशी मंदिर की मान्यता

इस मंदिर की मान्यता यह है कि जब भगवान विष्णु तपस्या कर रहे थे, तब उनकी जांघ से उर्वशी का जन्म हुआ था, जो स्वर्ग की सबसे सुंदर अप्सरा मानी जाती हैं। उन्होंने बामणी गांव में भी कुछ दिन बिताए थे और यहीं उनके नाम का मंदिर भी है। इसके अलावा, एक और मान्यता यह है कि माता सती के शरीर के टुकड़े जिन स्थानों पर गिरे थे, उनमें से एक बामणी गांव भी था और यहां उस जगह को उर्वशी देवी के रूप में पूजा जाता है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Badrinathtemple named after Urvashi RautelaUrvashi Devi templeUrvashi RautelaUrvashi Rautela templeUrvashi templeउर्वशी देवी मंदिरउर्वशी मंदिरउर्वशी रौतेलाउर्वशी रौतेला के नाम का मंदिरउर्वशी रौतेला मंदिरबदरीनाथ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article