• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

घुटनों के बल चढ़कर शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी जावेद, ट्रोल्स ने कहा- 'लानत है मुस्लिम होने पर'

हाल ही में, उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियां चढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
featured-img

उर्फी जावेद को अपने अतरंगी फैशन और बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है। हालांकि, जहां वह हमेशा अजीबो-गरीब ड्रेसेस के लिए ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं, वहीं उनके चाहने वालों की भी कमी नहीं है। खैर, एक बार फिर से उर्फी सुर्खियों में छा गई हैं। दरअसल, हाल ही में वह घुटनों के बल चढ़कर शिव मंदिर पहुंचीं और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

घुटनों के बल शिव मंदिर पहुंचीं उर्फी जावेद

हाल ही में, सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में घुटनों के बल चढ़ती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने ग्रे टी-शर्ट के साथ जींस पहनी हुई है। हालांकि, अपने सिर को उन्होंने दुपट्टे से और मुंह को मास्क से कवर किया हुआ था। उर्फी के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। उन्हें देखकर लग रहा था, जैसे वह किसी मन्नत के पूरा होने पर मंदिर आई हैं।

मुस्लिम होने के बावजूद मंदिर जाने पर ट्रोल हुईं उर्फी

जैसे ही उर्फी जावेद का यह वीडियो सामने आया, ट्रोल्स ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। जहां कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट का नाम दिया, वहीं कुछ ने उर्फी की तारीफ भी की। एक यूजर ने लिखा, ''पब्लिसिटी और फेम के लिए कुछ भी कर सकती है।'' वहीं एक अन्य ने लिखा, ''तुम्हारे मुस्लिम होने पर लानत है।'' हालांकि, वहीं यूजर्स ने उर्फी पर प्यार भी लुटाया और कहा कि उर्फी ने तो दिल ही जीत लिया। बता दें कि इससे पहले भी उर्फी शिव मंदिर में दर्शन कर चुकी हैं।

उर्फी की बात करें, तो वह एक फैशन इन्फ्लुएंसर हैं, जो अपने डिजाइन किए गए कपड़ों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। वह रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में भी नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज