नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भाजपा से नाराज संजय निषाद..? कहा- हमसे फायदा नहीं तो गठबंधन तोड़ लें

UP Politics: यूपी में लगातार दो बार योगी सरकार ने परचम लहराया है। लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों दलों की एकजुटता के बाद भी परिणाम हैरान करने वाले रहे थे। अब यूपी में बीजेपी और उसके सहयोगियों...
07:18 AM Aug 27, 2025 IST | Surya Soni
UP Politics: यूपी में लगातार दो बार योगी सरकार ने परचम लहराया है। लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों दलों की एकजुटता के बाद भी परिणाम हैरान करने वाले रहे थे। अब यूपी में बीजेपी और उसके सहयोगियों...

UP Politics: यूपी में लगातार दो बार योगी सरकार ने परचम लहराया है। लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों दलों की एकजुटता के बाद भी परिणाम हैरान करने वाले रहे थे। अब यूपी में बीजेपी और उसके सहयोगियों दलों में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है..? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सहयोगियों की ताकत को कम मत आंकिए, जीत अकेले की नहीं, सबकी साझी है।

हमसे फायदा नहीं तो गठबंधन तोड़ लें: संजय निषाद

संजय निषाद ने मंगलवार को गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो अपनी ही सहयोगी बीजेपी पर ही निशाना साध रहे थे। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने खुद को निषादों का नेता बताते हुए दावा किया कि उनकी वजह से निषाद समाज बीजेपी को वोट कर रहा है। इसके बाद भी बीजेपी को लगता है कि उनके बीजेपी के साथ होने से उसे फायदा नहीं हो रहा तो वो गठबंधन तोड़ने को तैयार हैं।

चार दलों से भाजपा का गठबंधन

यूपी में बीजेपी ने विधानसभा में लगातार दो चुनाव से बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले कुछ सालों में यूपी में माफिया राज को खत्म कर दिया। इसके अलावा यूपी में विकास को भी पंख लगे हैं। लेकिन इसके बावजूद अब उनके कुछ सहयोगी दल के नेता नाराज़ चल रहे हैं। बता दें उत्तर प्रदेश में बीजेपी के कुल चार सहयोगी हैं, इसमें अपना दल (सोनेलाल), सुभासपा, राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी है।

ये भी पढ़ें:

आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सार्वजनिक स्थान पर नहीं खिला सकेंगे खाना

मदरसा बोर्ड के समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, जानें इसके पीछे के सियासी समीकरण

Tags :
big newsbjpbreaking newsLatest NewsNishad Raj PartySanjay NishadUP BJPUP NewsYogi Adityanathसंजय निषाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article