• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

UP News: गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वाले हनीट्रैप में फंसे ISI जासूस ने ATS को उगले राज!

UP News: वाराणसी से पकड़े गए आईएसआई एजेंट तुफैल की शुरुआती पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. तुफैल, जो खुद को गजवा-ए-हिंद और हदीस के लिए लड़ने वाला सिपाही बताता था.
featured-img

UP News: वाराणसी से पकड़े गए आईएसआई एजेंट तुफैल की शुरुआती पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. तुफैल, जो खुद को गजवा-ए-हिंद और हदीस के लिए लड़ने वाला सिपाही बताता था. वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हनी ट्रैप में पूरी तरह फंस चुका था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तुफैल फैसलाबाद की एक महिला 'नफीसा' के संपर्क में था, जो ISI की बड़ी हैंडलर बताई जा रही है. नफीसा ने तुफैल को अपना असली नाम तक नहीं बताया था. नफीसा उससे कहती थी कि जहां भी जाया करो, वहां से मुझे अपनी फोटो भेजा करो. तुमको दिन में जितनी बार देखती हूं, मन नहीं भरता.

पाकिस्तानी एजेंट्स पर कई खुलासे

तुफैल नफीसा को वाराणसी, दिल्ली और अन्य संवेदनशील जगहों की तस्वीरें और वीडियो भेजता था. उसने नफीसा के कहने पर अपने मोबाइल की जीपीएस लोकेशन भी ऑन कर दी थी, जिससे हर तस्वीर के साथ सटीक लोकेशन की जानकारी भी पाकिस्तान पहुंच रही थी. पांच साल पहले एक मजलिस के दौरान तुफैल पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन 'तहरीक-ए-लब्बैक' से जुड़े मौलाना शाह रिजवी के संपर्क में आया था. उसके बाद उसने यूपी के कन्नौज, हैदराबाद और पंजाब में मजलिस के नाम पर कई कट्टरपंथी बैठकों में हिस्सा लिया.

19 व्हाट्सएप ग्रुप चलाता था तुफैल

तुफैल के मोबाइल से पाकिस्तान के 800 से ज्यादा मोबाइल नंबर मिले हैं. वह 19 व्हाट्सएप ग्रुप चलाता था, जिनमें सबसे ज्यादा सदस्य वाराणसी और आजमगढ़ से थे. इन ग्रुपों के जरिए वह मौलाना साद के कट्टरपंथी वीडियो फैलाता और युवाओं को 'गजवा-ए-हिंद' की मुहिम से जोड़ता था. उसके भेजे गए वीडियो में बाबरी विध्वंस का बदला लेने की तकरीर करने वाले वीडियो भी पाए गए हैं. तुफैल ने कई चैट्स डिलीट कर दिए थे, जिनकी रिकवरी अब यूपी एटीएस कर रही है. जल्द ही यूपी एटीएस, तुफैल की रिमांड के लिए लखनऊ कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी, जिससे इस गंभीर मामले की परतें और खुल सकें.

UP News

हारून से भी पूछताछ जारी

वहीं, यूपी एटीएस ने दिल्ली से गिरफ्तार किए गए हारून को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि हारून, पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत अफसर मुजम्मिल हुसैन के लिए फर्जी बैंक खातों की व्यवस्था करता था. मुजम्मिल इन्हीं बैंक खातों में पाकिस्तान का वीजा लेने वालों से पैसे ट्रांसफर करवाता था और फिर यह रकम हारून के जरिए मुजम्मिल दूसरे लोगों को पहुंचता था.

सूत्रों के अनुसार, ये रकम आगे किसे भेजी जाती थी, इसे लेकर गंभीर संदेह जताया जा रहा है कि ये पैसे भारत में सक्रिय आईएसआई एजेंटों तक पहुंचाए जा रहे थे. यूपी एटीएस इस एंगल से गहन जांच कर रही है. एटीएस अब हारून के मोबाइल डेटा और उसके नाम पर अथवा उसके माध्यम से खोले गए सभी बैंक खातों की जांच कर रही है. पिछले तीन वर्षों में किन लोगों को कितनी रकम दी गई और किस उद्देश्य से ट्रांसफर हुई, इसका पता लगाने के लिए रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. एटीएस को शक है कि इन खातों में जो रकम जमा की गई थी, उसका इस्तेमाल भारत में जासूसी नेटवर्क को फंडिंग देने में किया गया.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान नहीं, भारत के 3 सबसे खतरनाक दुश्मन जिन्होंने 42 हजार करोड़ का बड़ा नुकसान पहुंचाया!

अंबानी-अडानी की बड़ी छलांग: अरबपतियों की लिस्ट में मचाई हलचल, ब्लूमबर्ग इंडेक्स में मारी बाजी!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज