नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

UP Covid Cases: लखनऊ में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, यूपी में 10 नए मामले सामने से बढ़ी चिंता

UP Covid Cases: राजधानी में मंगलवार को एक कोरोना का संक्रमित मरीज मिला है। करीब 10 दिन पहले धार्मिक यात्रा से लौटे बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिजनों ने पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया था।
10:45 PM May 27, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
UP Covid Cases: राजधानी में मंगलवार को एक कोरोना का संक्रमित मरीज मिला है। करीब 10 दिन पहले धार्मिक यात्रा से लौटे बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिजनों ने पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया था।

UP Covid Cases: राजधानी में मंगलवार को एक कोरोना का संक्रमित मरीज मिला है। करीब 10 दिन पहले धार्मिक यात्रा से लौटे बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने पर उनके परिजनों ने पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया था। मंगलवार को SGPGI लखनऊ में मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या 30 तक पहुंच गई है।

कोरोना वायरस से टेंशन

बुजुर्ग की 2021 में को रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। तीर्थ यात्रा से वापस लौटने पर बुजुर्ग को बुखार और खांसी की शिकायत थी। पीजीआई में जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई। हालांकि, उन्हें हल्का लक्षण था। अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। आपको बता दें कि देश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है।

सतर्कता से रहें सुरक्षित

नए कोविड वैरिएंट्स के संक्रमण सामान्यत: हल्के हैं। सरकार कोविड के मामलों पर नजर रख रही है। संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए। इस बीच देश में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,009 हो गई है। इनमें केरल में 430, महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104 मामले मिले हैं। कोविड से कर्नाटक में एक, केरल में दो और महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: 65 हजार फीट ऊंची उड़ान...रडार भी नाकाम ! कैसा होगा भारत का दूसरा स्वदेशी लडाकू विमान?

यह भी पढ़ें: घबराएं नहीं सतर्क रहें...भारत में कोरोना का कौनसा वैरिएंट? क्या कह रहे विशेषज्ञ?

Tags :
corona casecovid caseLucknow Corona CaseLucknow News in Hindi Todaylucknow-city-generalSGPGI Lucknow Corona TestUP Covid caseUP Covid CasesUttar Pradesh Corona CasesUttar Pradesh newsuttar pradesh news in hindiयूपी में कोरोनायूपी में कोविडलखनऊ में कोरोनालखनऊ में कोविड मरीज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article