पंकज चौधरी बनेंगे यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, सीएम योगी बने प्रस्तावक
UP BJP President: उत्तर प्रदेश भाजपा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यूपी के नए अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के नाम पर मुहर लग गई है। बता दें शनिवार को यूपी भाजपा अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके सामने किसी और का नामांकन नहीं आया। हालांकि उनके नियुक्त हाेने की घाेषणा रविवार काे की जाएगी।
सीएम योगी बने प्रस्तावक
बता दें शनिवार को पंकज चौधरी ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन के लिए प्रस्तावकों का नाम भी तय हो गया था। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी रहा। पंकज चौधरी ने नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है। उनके नाम का औपचारिक ऐलान रविवार को होगा। पंकज चौधरी के प्रस्तावकों में सीएम योगी के साथ उप मुख्यमंत्री कैशव प्रसाद माैर्य व ब्रजेश पाठक, स्मृति ईरानी,स्वतंत्र देव सिंह,सूर्य प्रताप शाही, एके शर्मा, दारा सिंह चौहान, कमलेश पासवान और असीम अरुण के नाम हैं।
बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा
पार्टी दफ्तर में बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई बड़े नेता उनके प्रस्तावक बने। बता दें कि शाम तक नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी का समय है। प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की औपचारिक घोषणा रविवार को केंद्रीय चुनाव अधिकारी व मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।
पंकज चौधरी सात बार के सांसद
उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और महराजगंज लोकसभा सीट से सांसद पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। पंकज चौधरी सात बार के सांसद हैं और कुर्मी बिरादरी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने की उम्मीद से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:
बिहार चुनाव में कहां तेजस्वी यादव से हुई चूक..? 'MY' फेक्टर भी नहीं चला
बिहार में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल