वीजा न मिलने की वजह से टूटा उर्फी का कान्स जाने का सपना, बोलीं- 'मेरा दिल टूट गया, लेकिन..'
उर्फी जावेद एक फैशन इन्फ्लुएंसर हैं, जो अपने अतरंगी आउटफिट्स और अजब-गजब स्टाइल के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। हालांकि, बीते कुछ दिनों से उन्होंने अपने नए आउटफिट को रिवील नहीं किया है, लेकिन अब अपनी एक इंस्टा पोस्ट में उर्फी ने बताया कि वह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन सिर्फ एक वजह से उनका सपना टूट गया।
वीजा न मिलने की वजह से टूटा उर्फी का कान्स जाने का सपना
कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हो चुका है। उर्फी भी इस इवेंट में शामिल होने वाली थीं। डिजाइनर दीपिका खोसला और क्षितिज कनकारिया ने उन्हें मौका दिया था। लेकिन सिर्फ वीजा न मिलने की वजह से उनका कान्स में डेब्यू करने का सपना टूट गया। उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए अपने इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी।
View this post on Instagram
अपनी पोस्ट में उर्फी लिखती हैं, ''मैं न कुछ अपलोड कर रही थी और न ही कहीं पर देखी जा रही थी, क्योंकि मैं अपनी जिंदगी में एक फेज से गुजर रही थी। मेरा बिजनेस काम नहीं किया। मैंने बहुत सारी चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट किया, लेकिन मैं एक में भी सफल नहीं रही। मुझे कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडेवाइल्ड के जरिए जाने का मौका मिला था। दीपिका खोसला और क्षितिज कनकारिया का मुझे ये अवसर देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था…मेरा वीजा रिजेक्ट हो गया। मैं कुछ क्रेजी आउटफिट आइडियाज पर काम कर रही थी। मेरा और मेरी टीम का दिल टूट गया है।''
हालांकि, वीजा न मिलने और कान्स में डेब्यू न कर पाने के बाद भी उर्फी का कहना है कि वह मेहनत करने से पीछे नहीं हटेंगी। अपनी पोस्ट में वह आगे लिखती हैं, ''आपकी असफलता आपको परिभाषित नहीं करती है, बल्कि आप अपनी असफलताओं को कैसे डील करते हैं, यह आपको डिफाइन करता है।''
ये भी पढ़ें:
- जब इरफान खान को पाकिस्तान की ओर से मिला था इनविटेशन, एक्टर ने एक लाइन में दिखा दिया था आईना
- 'कान्स 2025' में उर्वशी रौतेला के 4.7 लाख के पैरेट क्लच ने लूटी लाइमलाइट, लुक के लिए ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
- 'सितारे जमीन पर' के ट्रेलर को 'वाहियात' बताने पर ट्रोल हुए केआरके, नेटिजन ने कहा- 'तुम्हारे करियर से तो बेहतर है'
.