नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दुल्हन बीमार, तो दूल्हा बारात लेकर पहुंचा अस्पताल, गोद में उठाकर लिए सात फेरे!

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में अनोखी शादी! दुल्हन की तबीयत बिगड़ी तो दूल्हा बारात लेकर हॉस्पिटल पहुंचा। गोद में उठाकर लिए सात फेरे, वीडियो वायरल। प्यार की ऐसी मिसाल देखिए!
09:13 PM May 01, 2025 IST | Girijansh Gopalan

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक ऐसी शादी हुई, जिसे सुनकर आपका दिल पिघल जाएगा। यहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन से मिलने बारात लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गया। वजह? शादी के दिन दुल्हन की तबीयत खराब हो गई थी। लेकिन प्यार और शादी का जुनून ऐसा कि दूल्हे ने हॉस्पिटल में ही मंडप सजवाया, दुल्हन को गोद में उठाकर सात फेरे लिए और मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी दुल्हन बना लिया। ये अनोखी शादी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।

शादी का प्लान और अचानक बिगड़ी तबीयत

बात है राजगढ़ जिले के ब्यावरा की। यहां परमसिटी कॉलोनी में रहने वाले जगदीश सिंह सिकरवार के भांजे आदित्य सिंह की शादी कुंभराज की नंदनी से तय हुई थी। डेट फिक्स थी 1 मई, यानी अक्षय तृतीया का शुभ दिन। जगह थी कुंभराज के पास पुरषोत्तमपुरा गांव। सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा था, लेकिन शादी से पांच दिन पहले यानी 24 अप्रैल को नंदनी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें फौरन ब्यावरा के पंजाबी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

दो साल तक नहीं था मुहूर्त

डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि नंदनी की हालत ठीक नहीं है, उन्हें आराम की जरूरत है। ज्यादा देर बैठना भी उनके लिए मुश्किल था। लेकिन परिवार वालों के सामने एक और टेंशन थी। अक्षय तृतीया का मुहूर्त छोड़ दो, तो अगले दो साल तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं था। अब क्या करें? परिवार ने डॉक्टरों से सलाह ली और फैसला लिया कि शादी हॉस्पिटल में ही होगी।

हॉस्पिटल बना मंडप, बैंड-बाजे के साथ पहुंचा दूल्हा

1 मई की रात को दूल्हा आदित्य बैंड-बाजे के साथ हॉस्पिटल पहुंच गया। वहां मंडप सजाया गया, वैदिक मंत्रों का जाप हुआ और शादी की सारी रस्में पूरी की गईं। नंदनी की हालत ऐसी थी कि वो चल भी नहीं पा रही थीं। लेकिन आदित्य ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने अपनी दुल्हन को गोद में उठाया और मंडप में सात फेरे लिए। फिर मांग में सिंदूर भरा, मंगलसूत्र पहनाया और शादी को पूरा किया।

हर कोई कर रहा तारीफ

इस शादी को जिसने भी देखा, वो आदित्य की तारीफ करते नहीं थक रहा। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि प्यार और कमिटमेंट की ऐसी मिसाल कम ही देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें:14 देशों से सटा है चीन का बॉर्डर, जानिए ड्रैगन कैसे करता है अपनी सुरक्षा का इंतजाम?

 

 

Tags :
Akshaya Tritiya weddingByavra weddinggroom carries bridehospital weddingLove storyMadhya Pradesh weddingRajgarh newsseven vows in hospitalunique weddingviral wedding videoअक्षय तृतीया की शादीअनोखी शादीअस्पताल में ली सात कसमेंअस्पताल में शादीदुल्हन को गोद में उठाकर ले जाता दूल्हाप्रेम कहानीब्यावरा की शादीमध्य प्रदेश की शादीराजगढ़ की खबरवायरल शादी का वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article