नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नकली कीटनाशक के लेकर केंद्रिय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए सख्त, 'किसी भी हालत में नकली कीट बिकने नहीं पाएं'

शिवराज सिंह चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि नकली और अधोमानक कीटनाशक किसी भी हालत में बिकने न पाएं।
04:44 PM Jul 25, 2025 IST | srkauthor
शिवराज सिंह चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि नकली और अधोमानक कीटनाशक किसी भी हालत में बिकने न पाएं।
  1. किसानों के हित के लिए नकली कीटनाशकों को बाजार में रोकने के लिए तत्पर- शिवराज सिंह
  2. केंद्र और राज्य सरकार एक साथ मिलकर नकली कीटनाशकों पर सख्त कार्रवाई करेगी- शिवराज सिंह
  3. कीटनाशकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पारदर्शी हो - शिवराज सिंह
  4. शिकायत निवारण की समुचित व्यवस्था के साथ मैकेनिज्म बनाने का निर्देश
  5. दिल्ली में शिवराज सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक लेकर कीटनाशकों के संबंध में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Delhi : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) ने आज दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक लेकर किसानों के हित में कीटनाशकों के मामले में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। शिवराज सिंह (Shivraj Sing Chauhan) ने कहा कि राज्यों में प्रवास के दौरान किसानों से शिकायत मिलती है कि कई बार नकली कीटनाशकों की वजह से उनकी फसलें खराब हो जाती है, जिससे किसानों का काफी नुकसान होता है। शिवराज सिंह ने इनका समुचित निवारण करते हुए किसानों के हित में नकली कीटनाशकों को बाजार में आने से पूरी तरह रोकने के निर्देश दिए। शिवराज सिंह चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि नकली और अधोमानक कीटनाशक किसी भी हालत में बिकने न पाएं। इसके साथ उन्होंने निर्देश दिए कि कीटनाशकों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी तरह से पारदर्शी होना चाहिए।

दिल्ली के कृषि भवन में हुई हाईलेवल बैठक

कीटनाशकों के संबंध में दिल्ली (Delhi) के कृषि भवन में शिवराज सिंह चौहान हाईलेवल बैठक बुलाई थी, जिसके बाद उन्होंने कहा कि कीटनाशकों के पंजीयन की प्रक्रिया ऐसी होना चाहिए कि किसी को भी कृषि विभाग के चक्कर नहीं लगाना पड़े और ना ही किसी तरह से कोई गड़बड़ी होने पाएं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान ट्रेकिंग की व्यवस्था भी हो अगर कोई बेईमानी करता है या फिर नकली और घटिया कीटनाशक बेचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हों।

किसानों के हित को लेकर सख्त हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के हित में हमें कई स्तरों पर काम करना होगा। क्योंकि किसान हमारे लिए सर्वोपरि है, वो हमारे अन्नदाता है। किसानों की फसल नकली कीटनाशकों के कारण खराब नहीं होना चाहिए। शिवराज सिंह ने इस मामले में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) के वरिष्ठ अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि खेतों में फसलों में क्या-क्या परिवर्तन आ रहा है, यह नियमित रूप से देखते हुए किसानों को समुचित सलाह प्रभावी तरीके से तत्काल दी जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फसलों में आने वाली बीमारियों का वैज्ञानिकों द्वारा पता लगाकर उसका डिजिटल समाधान असरकारी ढंग से होना चाहिए। कृषि प्रसार व कृषि विज्ञान केंद्रों का अमला राज्यों के कृषि अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ मिलकर इस बारे में किसानों को जागरूक और शिक्षित करें, ताकि वे नुकसान से बचें।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत

किसानो के लिए एक राष्ट्र- एक कृषि- एक टीम की थीम पर मजबूती से काम

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि हम सब मिलकर 'एक राष्ट्र-एक कृषि-एक टीम' की थीम पर मजबूती से काम करें और राज्यों स्टाफ के साथ मिल-बैठकर किसानों से संवाद का सिलसिला नियमित होना चाहिए। शिवराज सिंह ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है। किसानों के हित में, खरीफ की बुआई के दौरान भी किसानों को सलाह दी जाएं, साथ ही रबी सीजन के पूर्व भी पहले से ही उपाय सुनिश्चित किए जाना चाहिए। ये जिम्मेदारी अधिकारी अपने कंधों पर लें और उसका निर्वहन करें।

यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज, ऐसा करने वाले और दूसरे पीएम

Tags :
Agriculture DepartmentDelhiFake PesticidesFarmers Welfare Ministryhind first newsIndian Council of Agricultural ResearchKrishi BhawanKrishi Prasar and Krishi Vigyan KendrasMatter of PesticidesUnion Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article