• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ulefone Mobile : दमदार 22,500mAh बैटरी वाले दो शानदार स्मार्ट फोन लॉन्च! जानें चौंका देने वाले फीचर्स

इन स्मार्ट फोन में यूजर को 22,500mAh की बड़ी बैटरी सुविधा मिलेगी। जो सिंगल चार्ज पर 10 दिनों तक चल सकती है, ऐसा दावा है।
featured-img

भारत में आए दिन नयें नयें फोन लॉन्च हो रहे है। ऐसे में कौनसा फोन ले ? लोगों के सामनें बड़ा सवाल है। परंतु अब यह समस्या हल हो सकती है। क्योकिं स्मार्ट फोन कंपनी Ulefone ने मार्केट में अपने दो नए शानदार फोन लॉन्च किए है। कंपनी ने Ulefone Armor 33 और Armor 33 Pro के नाम से दो स्मार्ट फोन लॉन्च किए है। इन स्मार्ट फोन में यूजर को 22,500mAh की बड़ी बैटरी सुविधा मिलेगी। जो सिंगल चार्ज पर 10 दिनों तक चल सकती है, ऐसा दावा है।

Ulefone Armor 33 सीरीज के खास फिचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन स्मार्ट फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा मिलेगा। इन डिवाइस में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68+IP69K रेटिंग दी गई है। दोनों डिवाइस में 6.95-इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिल रहा है। साथ ही प्रो वेरिएंट में पीछे की तरफ 3.4-इंच का HD+ IPS LCD स्क्रीन मिल रही है। नॉन प्रो डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो 100 प्रोसेसर और पीछे की तरफ सेकेंडरी डिस्प्ले की जगह इनबिल्ट 1,100 लुमेन LED लाइट लगी है।

नॉन प्रो डिवाइस में 12GB तक रैम, प्रो वर्जन में 16GB रैम

नॉन प्रो डिवाइस में 12GB तक रैम मिलती है। जबकि प्रो वर्जन में 16GB रैम और 7300X चिपसेट दी गई है। दोनों ही डिवाइस में 512GB की इंटरनल स्टोरेज है। जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज के दोनों ही फोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करते हैं, जिसमें 50-Megapixel का प्राइमरी कैमरा, 64-Megapixel का नाइट विजन कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल रहा है। सेल्फी के लिए दोनों डिवाइस 32-मेगापिक्सल कैमरा से लैस हैं। बैटरी की बात करें तो 22,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

यह भी पढ़े : AI ने किया इंसानी आदेश को नजरअंदाज, क्या वाकई बगावत की शुरुआत हो चुकी है?

किंमत और कब से खरीद सकेंगे स्मार्टफोन?

कंपनी ने फिलहाल Armor 33 सीरीज के डिवाइस की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि इन डिवाइस की सेल चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में 18 अगस्त से ऑफिशियल वेबसाइट और AliExpress के जरिए होगी। इतना ही नहीं दोनों डिवाइस को यूजर विविध ऑफर के साथ 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ भी खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़े : Canva server Down: फोटो एडिटिंग ऐप कैनवा की सेवाएं हुई ठप्प! मुश्किल में पड़े लाखों यूर्जस

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज