नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मंदिर के बाहर बवाल, भिड़े दो समुदाय, आगजनी और तलवारबाजी के बाद पहुंची भारी पुलिस फोर्स!

शहर के बीचोंबीच हिंसा की आग, मंदिर के पास भिड़े गुट, तलवारें और आगजनी ने मचाई अफरा-तफरी
10:59 AM May 16, 2025 IST | Avdesh
शहर के बीचोंबीच हिंसा की आग, मंदिर के पास भिड़े गुट, तलवारें और आगजनी ने मचाई अफरा-तफरी

Udaipur Crime  News : उदयपुर शहर के बीच धानमंडी क्षेत्र में गुरुवार देर शाम तनावपूर्ण माहौल हो गया। यहां दो पक्षों में विवाद के बाद तलवारबाजी हो गई। तनाव बढ़ा और आगजनी कर दी गई। घटनाक्रम को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति काबू में करने को लेकर पुलिस अधिकारी पहुंचे और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। घटनाक्रम धानमंडी थाना क्षेत्र में तीज का चौक स्थित संतोषी माता मंदिर के पास का है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर के सामने सब्जी बेचने वाले सत्यवीर से कुछ लड़के सब्जी खरीदने आए थे। यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। (Udaipur Crime  News )आपसी कहासुनी हाथापाई में बदल गई। इस दौरान सब्जी खरीदने आए लड़के ने सत्यवीर की दुकान पर पत्थर फेंका और भाग गया। इसको लेकर सत्यवीर ने धानमंडी थाने में सूचना दी और वह वापस दुकान पर आ गया। दुकान पर आकर सत्यवीर अपना काम करने लगा। इसी दौरान रात 10 बजे अचानक 4-5 लड़के तलवार व लाठियां लेकर आए और सत्यवीर पर हमला कर दिया।

आक्रोशित भीड़ ने सब्जी विक्रेताओं के टिन टप्पर जलाए

सूचना पर धानमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं विभिन्न संगठनों के लोग भी जमा होने लगे। देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने मंदिर के पास लगे सब्जी विक्रेताओं के टिन टप्पर जला दिए। मामला गंभीर होता देख एसपी योगेश गोयल सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात करते हुए समूचा क्षेत्र कब्जे में ले लिया।

बदमाशों ने पहले किया पथराव

देर रात सामने आया कि झुंड बनाकर आए हमलावर बदमाशों ने पहले दूर खड़े रहकर व्यापारी और उसके परिजनों पर पत्थर फेंके। जैसे तैसे सभी जनों ने छिपकर जान बचाई। इसके बाद हमलावर दौड़कर आए और तलवार-लठ आदि से हमला कर दिया। घटना के बाद रात 11 बजे क्षेत्र की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इसमें 8-10 लड़के मुंह बांधे तलवारे-लठ लेकर सत्यवीर की दुकान पर जाते नजर आए। हमला करने के बाद सभी एक साथ वापस भागते भी दिखाई दिए।

भारी पुलिस बल तैनात

वहीं तलवार के हमले से सत्यवीर घायल हो गया। आनन-फानन में उसे एमबी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही धानमंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच वि​भिन्न संगठनों के लोग भी जमा होने लगे। देखते ही देखते आक्रो​शित लोगों ने मंदिर के पास लगे सब्जी विक्रेताओं के टिन और गुमटी जला दिए। मामला गंभीर होता देख एसपी योगेश गोयल सहित तमाम पुलिस अ​धिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने भारी पुलिस बल तैनात करते हुए समूचा क्षेत्र कब्जे में ले लिया। फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है।

 

यह भी पढे़ं: 

ट्रंप का गुस्सा सातवें आसमान पर! साउथ अफ्रीका पर प्रतिबंध, G20 से किनारा, जानिए वजह?

 

राजनाथ के परमाणु बयान से बौखलाया पाकिस्तान, अब दे रहा गीदड़ भभकियां, बढ़ा तनाव

Tags :
Arsonbreaking news UdaipurCommunal clashHindu-Muslim Tensionlaw and order RajasthanPolice DeploymentRajasthan violenceSword fightTemple clashtemple fight UdaipurUdaipur crime NEWSudaipur newsUdaipur violenceआगजनीउदयपुर न्यूजउदयपुर हिंसातलवारबाज़ीपुलिस तैनातीमंदिर विवादराजस्थान हिंसासांप्रदायिक झड़पहिंदू मुस्लिम तनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article