नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश में दो लोग गिरफ्तार, हाई सिक्योरिटी के बीच लगी सेंध तो पुलिस ने किए बदलाव

हाल ही में, एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो अलग-अलग लोगों को जबरन घुसने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है।
04:11 PM May 23, 2025 IST | Pooja
हाल ही में, एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो अलग-अलग लोगों को जबरन घुसने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अक्सर अपनी सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में, दो लोग उनकी सुरक्षा में सेंध लगाकर उनके घर में घुसना चाहते थे। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से एक मॉडल और एक्ट्रेस ईशा छाबड़ा हैं। जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी जितेंद्र कुमार के तौर पर हुई है। अब इस घटना को देखते हुए पुलिस ने सलमान की सुरक्षा में थोड़े बदलाव किए हैं।

सलमान खान की सुरक्षा में पुलिस ने किए बदलाव

बता दें कि सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सलमान की सेफ्टी को लेकर नया सिस्टम बनाया है। नए सिस्टम के अनुसार, अब गैलेक्सी बिल्डिंग में किसी भी नए व्यक्ति को एंट्री नहीं दी जाएगी। अंदर जाने से पहले लोगों की पहचान की पुष्टि करनी होगी। यह कदम हालिया घटनाओं को देखकर उठाया गया। जब दो अलग-अलग लोगों ने जबरन सलमान के घर में घुसने की कोशिश की।

सलमान की सुरक्षा में सेंध पर खड़े हुए सवाल

सूत्रों का दावा है कि सलमान की सुरक्षा में हुई यह चूक कई सवाल खड़े करती है। दरअसल, आज कल ज्यादातर सोसाइटी में अनजान व्यक्ति के आने पर गार्ड उसे वहीं रोक लेता है। पहले पुष्टि करता है, फिर उसे जाने देता है। तो सवाल यह उठता है कि जब आम बिल्डिंग्स में भी सिक्योरिटी इतना पुख्ता होती है, तो फिर सलमान खान जैसे बड़े स्टार के घर कोई कैसे घुस सकता है।

बता दें कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी हुई है। उनके अपार्टमेंट पर हमला भी किया जा चुका है। ऐसे में एक्टर को Y स्कॉट कैटेगरी की सुरक्षा दी हुई है। फिर भी दो लोगों का उनके घर में घुस आना बहुत बड़ी चूक है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Galaxy ApartmentLawrence BishnoiSalman KhanSalman Khan securitySalman Khan's houseगैलेक्सी अपार्टमेंटलॉरेंस बिश्नोईसलमान खानसलमान खान का घरसलमान खान सिक्योरिटी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article