नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

तुर्की पर भरोसा कर बैठे हम! दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट्स की सुरक्षा खतरे में, जरा सी गलती है जानलेवा

दुश्मन का दोस्त बना रक्षक! तुर्की की कंपनी के हाथ में दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट्स की सुरक्षा की कमान
11:57 AM May 15, 2025 IST | Rajesh Singhal
दुश्मन का दोस्त बना रक्षक! तुर्की की कंपनी के हाथ में दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट्स की सुरक्षा की कमान

Turkish company airport security India: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में कई देशों ने खुलकर हमारे दुश्मन का साथ दिया था। इनमें तुर्की का नाम सबसे ऊपर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की ने पाकिस्तान को हथियारबंद ड्रोन और उन्हें चलाने वाले लोग दिए थे। पाकिस्तान की तरफ से भारत पर कई ड्रोन हमले किए गए। हालांकि भारतीय सशस्त्र बलों ने इन्हें नाकाम कर दिया। लेकिन तुर्की की इस हरकत पर पूरे देश में रोष है और सोशल मीडिया पर बॉयकॉट तुर्की अभियान चलाया जा रहा है। तुर्की का भारत के एविएशन सेक्टर से पुराना नाता है। (Turkish company airport security India)भारत की सबसे बड़ी कंपनी इंडिगो का टर्किश एयरलाइंस के साथ कोडशेयर अरेंजमेंट है। साथ ही दूसरी कंपनियों के भी टर्किश एयरलाइन के साथ संबंध रहे हैं।

सेलेबी एविएशन देश के नौ एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा...

तुर्की की एक कंपनी सेलेबी एविएशन देश के नौ एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा का काम देखती है। इनमें दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे बड़े हवाई अड्डे भी शामिल हैं। यह कंपनी भारत में सालाना 58,000 उड़ानों को मैनेज करती है। तुर्की की यह कंपनी भारत में कई तरह के काम करती है। इनमें ग्राउंड हैंडलिंग, कार्गो मैनेजमेंट और एयरपोर्ट से जुड़े कई दूसरे ऑपरेशंस शामिल हैं। ये सभी काम बहुत ही संवेदनशील माने जाते हैं क्योंकि एयरपोर्ट का माहौल बहुत ही सुरक्षित और नियमों से बंधा होता है। सुरक्षा में जरा सी भी चूक भारी पड़ सकती है।

 क्या खतरे में है एयरपोर्ट सुरक्षा?

सेलेबी के कर्मचारी एयरपोर्ट्स के उन क्षेत्रों में काम करते हैं जहां सुरक्षा बहुत कड़ी होती है। वे सीधे तौर पर विमानों के संपर्क में आते हैं। कंपनी के कर्मचारी कार्गो और यात्रियों के सामान का भी ध्यान रखते हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने-जाने वाला सामान भी शामिल है। इसी बात से आप समझ सकते हैं कि कंपनी के हवाले कितना अहम काम है।

पाकिस्तान के साथ तुर्की की करीबी को देखते हुए सेलेबी का भारत के कई महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर काम करना भी खतरे की घंटी हो सकता है। सेलेबी एविएशन भारत में इंडिगो और एयर इंडिया जैसी एयरलाइनों को सेवाएं देती है। सेलेबी ने साल 2008 में भारत में एंट्री की थी। सेलेबी ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक जॉइंट वेंचर के साथ भारत में प्रवेश किया था। इसे ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करने का काम सौंपा गया था।

यात्री सेवा से लेकर कार्गो हैंडलिंग तक

सेलेबी कंपनी मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई एयरपोर्ट्स पर अपनी सर्विसेज दे रही है। इनमें यात्री सेवाएं, लोड कंट्रोल और फ्लाइट ऑपरेशन, रैंप सर्विसेज, सामान्य विमानन सेवाएं, कार्गो और डाक सेवाएं, गोदाम सेवाएं और ब्रिज ऑपरेशन शामिल हैं। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार यह हर साल 58,000 से ज्यादा उड़ानों और 5,40,000 टन कार्गो हैंडल है। इसके कर्मचारियों की संख्या करीब 7,800 है।

ये भी पढ़ें:

क्या होती है DGMO हॉटलाइन? भारत-पाक के बीच कैसे होती है सीधे जनरल्स की बातचीत? जानिए पूरा किस्सा…

भारत-पाक तनाव बढ़ा, पाकिस्तान ने भारतीय अधिकारी को 24 घंटे में निकासी का आदेश दे दिया!

Tags :
Airport security riskForeign control airportsIndian airports safetyMumbai airport safetyNational Security IndiaPakistan ally TurkeyPakistan Turkey connectionSecurity threat IndiaTurkey airport securityTurkey India RelationsTurkish company Indiaएयरपोर्ट सुरक्षा चुनौतीएयरपोर्ट सुरक्षा विवादतुर्की और भारततुर्की कंपनीदिल्ली एयरपोर्ट सुरक्षादिल्ली मुंबई एयरपोर्टपाकिस्तान समर्थकभारत एयरपोर्ट सुरक्षासुरक्षा पर सवाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article