'विश्वम्भरा' से तृषा कृष्णन का फर्स्ट लुक आया सामने, किरदार के नाम से भी उठा पर्दा
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी अगली बार फिल्म 'विश्वम्भरा' में नजर आएंगे, जो इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में तृषा कृष्णन मुख्य किरदार में हैं। 4 मई 2025 को एक्ट्रेस अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर फिल्ममेकर्स ने फैंस को ट्रीट देते हुए फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक देखा जा सकता है। इसके साथ ही फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार के नाम से भी पर्दा उठा दिया गया है।
'विश्वम्भरा' से तृषा का लुक आया सामने
तृषा के जन्मदिन पर फिल्म निर्माताओं ने एक्स हैंडल पर फिल्म में एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक शेयर किया है, साथ ही उनके किरदार का नाम भी रिवील कर दिया गया है। फोटो में एक्ट्रेस कॉपर कलर की शाइनिंग साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। काली बिंदी और खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम कर रहे हैं।
Team #Vishwambhara wishes the eternal beauty @trishtrashers a very Happy Birthday ❤🔥
She brings life to 'AVANI' with her charm and brilliance.
You will witness it soon.MEGA MASS BEYOND UNIVERSE in Cinemas Soon. pic.twitter.com/N0Y6UhdXrj
— Vishwambhara (@TheVishwambhara) May 4, 2025
इस फोटो के साथ 'विश्वम्भरा' के फिल्म निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, ''टीम विश्वम्भरा शाश्वत सौंदर्य की कामना करती है। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्होंने अपने आकर्षण और टैलेंट से 'अवनि' में जान डाल दी है। आप जल्द ही इसे देखेंगे। मेगा मास बियॉन्ड यूनिवर्स जल्द ही सिनेमाघरों में।''
'विश्वम्भरा' की स्टार कास्ट
फिल्म 'विश्वम्भरा' की कास्ट के बारे में बात करें, तो इसमें तृषा के अलावा, चिरंजीवी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आशिका रंगनाथ, राम्या पसुपुलेटी, ईशा चावला और आश्रिता वेमुगंती नंदूरी भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत एमएम कीरावनी ने तैयार किया है। फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन ने किया है। वशिष्ठ मल्लिदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियली रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें:
.