नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Tral Encounter News: मां सरेंडर करने के लिए कहती रही, आतंकी बेटे ने सेना पर की फायरिंग, एनकाउंटर में मौत

Tral Encounter News: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अवंतीपोरा के त्राल में आज यानी गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई.
06:00 PM May 15, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Tral Encounter News: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अवंतीपोरा के त्राल में आज यानी गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई.

Tral Encounter News: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अवंतीपोरा के त्राल में आज यानी गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया. त्राल में फायरिंग अभी भी जारी है. छिपे हुए आतंकियों की तलाश की जा रही है. इस बीच एनकाउंटर में मारे गए आमिर वानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने परिवार से वीडियो कॉल पर बात कर रहा है.

वीडियो में आमिर वानी की मां उससे वापस आने की गुजारिश करती हुई भी नजर आती है, लेकिन उसने मां की बात मानने से इनकार कर दिया. मां के साथ वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग में देखा जा सकता है कि किस तरह उसकी मां उसे लोकल भाषा में कह रही हैं कि "बेटा सरेंडर कर दो" लेकिन वह मां की एक नहीं सुनता है, और सेना पर फायरिंग करता है. आखिरकार सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में वह मारा गया.

"सरेंडर कर दो बेटा...", कहती रही मां

वीडियो कॉल पर बात करने वक्त आमिर की मां उससे कहती हैं- 'सरेंडर कर दो.' जवाब में आमिर कहता है- 'फौज को आगे आने दो फिर देखता हूं. यह एनकाउंटर के पहले का पहले का फुटेज है. जिस घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, वहीं से वह वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. वीडियो कॉल पर बात करते वक्त उसके हाथ में AK -47 राइफर भी नजर आती है.

सेना चाहती थी सरेंडर करे, लेकिन चला दी गोली

आमिर से आमिर की मां, बहन और एनकाउंटर में मारे गए आसिफ की बहन ने भी बात की थी. आसिफ की बहन ने पूछा था, मेरा भाई कहां है. आसिफ वही आतंकी है, जिसका घर IED से उड़ाया गया था. सूत्रों के मुताबिक, सिक्योरिटी फोर्स चाहती थी कि ये आतंकी सरेंडर कर दे लेकिन सरेंडर की जगह उसने फोर्स पर गोली चलाई.

यह भी पढ़ें:

US China Tariff War: चीन पर अब लगेगा 245% टैरिफ, पूरी दुनिया में बढ़ी टेंशन; जानिए वजह

US Tariff Impact: अमेरिका के आगे क्यों गिडगिडाया बांग्लादेश ? ट्रम्प से मांगी तीन महीने की मोहलत

Tags :
Anti-terrorist operation KashmirAwantipora encounterAwantipora terrorist encounterindian armyJammu and Kashmir EncounterJammu And Kashmir NewsJammu and Kashmir securityJammu Kashmirjammu kashmir encounterJammu Kashmir terror operationKashmir Zone PoliceNader encounterNader Tral encounterPahalgam attackPulwamaSecurity forces encountersrinagar-stateTerrorists trapped in KashmirTral EncounterTral Encounter Newsजम्मू कश्मीरपहलगाम हमलापुलवामाभारतीय सेना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article