नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ट्रेन के गेट पर रील बनाते वक्त लड़की का हाथ फिसला, वायरल वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

लती ट्रेन के गेट पर स्टंट कर रील बना रही लड़की का वायरल वीडियो देखिए। हाथ फिसलने से हुआ हादसा, लोग बोले- लाइक्स के लिए जान जोखिम में!
12:32 AM May 17, 2025 IST | Girijansh Gopalan
लती ट्रेन के गेट पर स्टंट कर रील बना रही लड़की का वायरल वीडियो देखिए। हाथ फिसलने से हुआ हादसा, लोग बोले- लाइक्स के लिए जान जोखिम में!

सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में यूथ अपनी जान जोखिम में डाल रहा है। ऐसा ही एक वीडियो श्रीलंका से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की चलती ट्रेन के गेट पर लटककर रील बना रही थी, लेकिन अगले ही पल जो हुआ, वो देखकर सबके होश उड़ गए।

लाइक्स के चक्कर में जान पर खेल गई लड़की

आजकल का यूथ इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। रील्स बनाकर लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ाने की होड़ में लोग अपनी जान की परवाह तक नहीं कर रहे। श्रीलंका का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इसमें एक लड़की चलती ट्रेन के गेट पर लटककर स्टंट कर रही थी, लेकिन अचानक उसका हाथ फिसल गया और वो गिरते-गिरते बची।

इस वीडियो में दिख रही लड़की का नाम है Munevver Isık Nizam, जो एक ट्रैवल ब्लॉगर है। उनके इंस्टाग्राम पेज पर आपको समंदर, पहाड़ और ढेर सारी ट्रैवल वीडियोज मिल जाएंगे, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं। उनके अच्छे-खासे फॉलोवर्स भी हैं, लेकिन इस बार उनका ये स्टंट लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। वजह? क्योंकि ये जानबूझकर किया गया खतरनाक स्टंट था, जिसका अंजाम और बुरा हो सकता था।

 

क्या है वीडियो में?

वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की चलती ट्रेन के गेट पर खड़े होकर रील बना रही है। वो स्टंट कर रही है ताकि उसका वीडियो कूल लगे। सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक उसका हाथ फिसल गया और वो गिरते-गिरते बची। ये पूरा ब्लपर शॉट कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और कह रहे हैं कि चंद लाइक्स के लिए यूथ अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहा है।

लोगों ने लताड़ा, कमेंट्स की बौछार

लड़की ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद ये वायरल हो गया। हजारों लोग इसे देख चुके हैं और कमेंट्स में अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हीरोपंती दिखाना दीदी को भारी पड़ गया।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “चलती ट्रेन पर ऐसी हरकत भला कौन करता है?” एक और यूजर ने चेतावनी देते हुए लिखा, “अगली बार शायद दीदी ट्रेन में रील बनाने की सोचेगी भी नहीं।”

ये भी पढ़ें:सेना में सब कुछ ऑलिव ग्रीन क्यों? S-400 से लेकर सैनिकों की वर्दी तक, जानिए पूरा माजरा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article