• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

यूपी के गोंडा में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत

पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही बोलेरो कार पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल पर अचानक अनियंत्रित हो गई।
featured-img

Gonda Bolero Accident: देशभर में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन पहले झारखंड में सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। अब उत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा रविवार सुबह हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग बोलेरो में सवार होकर मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। अचानक अनियंत्रित होकर गाड़ी नहर में जा गिरी। जिससे ये दर्दनाक हादसा हो गया।

पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर हुआ हादसा

बता दें पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही बोलेरो कार पारासराय अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल पर अचानक अनियंत्रित हो गई। तभी गाड़ी नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बोलेरो में 15 लोग सवार थे, जिसमें से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

घटना पर सीएम योगी ने जताया दुःख

उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। इसके अलावा सीएम योगी ने अधिकारियों को राहत जल्द पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। गोंडा के प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नहर में जा गिरी।

सावन के महीने में रहती है भारी भीड़

बता दें सावन के महीने में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए पृथ्वीनाथ मंदिर पहुंचते हैं। पृथ्वीनाथ मंदिर एशिया के सबसे बड़े शिवलिंगों में से एक बताया जाता हैं। बोलेरो में सवार ये लोग भी जलाभिषेक और दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज