S-400 और आयरन डोम ही नहीं, ये हैं दुनिया के सबसे धांसू एयर डिफेंस सिस्टम, बस दो देश करते हैं इस्तेमाल
पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को धूल चटा दी थी। नौ आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया गया। इस कारनामे से पाकिस्तान इतना बौखला गया कि उसने भारत पर ड्रोन हमले शुरू कर दिए। लेकिन भारत ने इन हमलों का भी ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान के होश उड़ गए। दो दिन तक चले इस तनाव के बाद सीजफायर लागू हुआ, मगर कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने इसे तोड़ दिया। बस, फिर तो उसकी जमकर किरकिरी हो रही है। इन दो दिनों में भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने अभेद्य कवच की तरह काम किया।
वैसे, आपको लगता है कि सिर्फ S-400 और आयरन डोम ही टॉप के एयर डिफेंस सिस्टम हैं? अरे, रुकिए! दुनिया में दो देश ऐसे हैं, जो इससे भी धांसू सिस्टम इस्तेमाल करते हैं। चलिए, इनके बारे में जानते हैं।
डेविड्स स्लिंग: इजराइल का सुपरहिट डिफेंस सिस्टम
इजराइल का डेविड्स स्लिंग एयर डिफेंस सिस्टम मौजूदा वक्त का सबसे जबरदस्त सिस्टम है। इसे इजराइल और अमेरिका ने मिलकर बनाया है। ये सिस्टम मीडियम रेंज के रॉकेट, बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों को 300 किलोमीटर तक ढेर कर सकता है। इसकी स्टनर मिसाइल में इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल और इन्फ्रारेड सीकर लगा है, जो 7.5 मैक की स्पीड से टारगेट को भेदती है। मजेदार बात? ये असली और नकली हथियारों में फर्क भी बता देती है। इजराइल ने इसे 2017 में तैनात किया था, और तब से ये दुश्मनों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
आयरन डोम: इजराइल का पुराना जादू
अब बात इजराइल के आयरन डोम की। ये 2011 से काम कर रहा है और छोटी दूरी के रॉकेट व तोप के गोलों को 90% तक रोक लेता है। इसमें ELM-2084 राडार और तामिर मिसाइलें हैं, जो इसे बला का खतरनाक बनाती हैं। ये सिस्टम इतना धांसू है कि अमेरिका और रोमानिया ने भी इसे खरीद लिया। आयरन डोम की ताकत देखकर दुश्मन के पसीने छूट जाते हैं।
THAAD: अमेरिका का हाई-टेक कवच
अमेरिका का टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस, यानी THAAD, लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है। ये बैलिस्टिक मिसाइलों को उनके आखिरी स्टेज में रोक सकता है। THAAD हिट-टू-किल तकनीक यूज करता है और टेस्टिंग में 100% कामयाब रहा है। इसकी रेंज 200 किलोमीटर और ऊंचाई 150 किलोमीटर है। इसका राडार इतना एडवांस है कि 1000 किलोमीटर दूर से ही खतरे को भांप लेता है। अमेरिका ने इसे साउथ कोरिया और UAE में तैनात किया है।
ये भी पढ़ें:सोवियत संघ का टूटना: कैसे और क्यों बिखर गया दुनिया का सुपरपावर?