नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'PoK को खाली करे पाकिस्तान, तीसरा पक्ष दखल न दे', कश्मीर मुद्दे पर भारत की दो टूक

दिल्ली। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाएगा।
07:33 PM May 13, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
दिल्ली। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाएगा।

दिल्ली। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मुद्दा केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय तरीके से सुलझाया जाएगा, किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका नहीं होगी. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान को अवैध रूप से कब्जा किए गए कश्मीर (PoK) को खाली करना ही होगा. उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत की यह नीति लंबे समय से रही है और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.

विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि 10 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद संघर्षविराम पर सहमति बनी थी. पाकिस्तान की ओर से इस बातचीत के लिए अनुरोध उसी दिन सुबह 12:37 बजे किया गया था, क्योंकि तकनीकी कारणों से वे हॉटलाइन के माध्यम से भारत से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद भारतीय डीजीएमओ की उपलब्धता के आधार पर 15:35 बजे कॉल तय की गई.

अनदेखा करना पड़ा भारी

भारत ने साफ किया कि यह पाकिस्तान की मजबूरी थी, क्योंकि उसी दिन सुबह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के प्रमुख एयरफोर्स ठिकानों पर अत्यधिक प्रभावी हमले किए थे. विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यह भारतीय सैन्य बल की ताकत थी जिसने पाकिस्तान को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए मजबूर किया. विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि अन्य देशों के साथ बातचीत में भारत ने एक ही संदेश दिया कि वह 22 अप्रैल के आतंकी हमले के जवाब में केवल आतंकवादी ढांचे को निशाना बना रहा है. यदि पाकिस्तानी सेना गोली चलाएगी, तो भारतीय सेना भी जवाब देगी. लेकिन अगर पाकिस्तान रुकेगा, तो भारत भी रुकेगा. यही संदेश पाकिस्तान को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होते समय भी दिया गया था, जिसे उस समय उन्होंने अनदेखा कर दिया.

पीओके पर होगी बात

जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर पर कथित बयान को लेकर सवाल पूछा गया तो विदेश मंत्रालय ने दोहराया कि भारत का रुख स्पष्ट और अडिग है, जम्मू-कश्मीर से जुड़ा कोई भी मसला भारत और पाकिस्तान के बीच का द्विपक्षीय मुद्दा है. इस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र (PoK) को उसे खाली करना होगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि 7 मई से 10 मई तक के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-अमेरिका नेताओं के बीच हुई बातचीत की बात है, तो उसमें केवल सैन्य स्थिति पर चर्चा हुई, व्यापार से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं उठा.

'ये न्यू नॉर्मल है, पाकिस्तान इसे समझ ले'

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से भारत की कार्रवाई पर की गई टिप्पणी को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. विदेश मंत्रालय ने कहा 'जो देश दशकों से आतंकवाद को उद्योग की तरह पाल रहा है, वह अगर सोचता है कि वह इसके परिणामों से बच जाएगा, तो वह खुद को धोखा दे रहा है. जिन आतंकी ढांचों को भारत ने नष्ट किया, वे न केवल भारतीय नागरिकों बल्कि दुनिया भर के कई निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार थे. ब एक न्यू नॉर्मल स्थापित हो चुका है, और जितनी जल्दी पाकिस्तान इसे स्वीकार करेगा, उतना ही उसके लिए बेहतर होगा.'

भारत सस्पेंड रखेगा सिंधु जल संधि'

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सिंधु जल संधि आपसी विश्वास और सद्भाव के आधार पर हुई थी, लेकिन पाकिस्तान ने इसे लंबे समय से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देकर कमजोर किया है. 23 अप्रैल को कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) के फैसले के अनुसार, अब भारत ने तय किया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना स्थायी रूप से बंद नहीं करता, तब तक भारत इस संधि को निलंबित रखेगा.

यह भी पढ़ें:

ऑपरेशन सिंदूर में धड़ाधड़ गरजा रूस का S-400, अब बारी है S-500 की एंट्री की! क्या अमेरिका फिर से डालने वाला है रोड़ा?

DGMO मीटिंग में भारत-पाकिस्तान ने मिलकर क्या फैसले लिए… क्या अब बॉर्डर पर बंदूकें शांत रहेंगी या फिर सब दिखावा है?

Tags :
bilateral resolutionIndia-Pakistan ceasefireIndian airstrike on PakistanIndian Military ActionIndus Waters Treaty suspensionJammu Kashmir issueMEA statementOperation SindoorPakistan vacate PoKRandhir Jaiswalऑपरेशन सिंदूरजम्मू-कश्मीर मुद्दादिल्लीद्विपक्षीय समाधानपाकिस्तान को POK खाली करनापाकिस्तान पर भारतीय हमलेभारत की सैन्य कार्रवाईभारत पाकिस्तान संघर्षविरामरणधीर जायसवालविदेश मंत्रालय बयानसिंधु जल संधि निलंबन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article