नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गर्मियों में स्वीमिंग पूल में नहाना पड़ सकता है भारी, जानें कौन-कौन सी समस्याएं कर सकती हैं परेशान

यहां हम आपको गर्मियों के मौसम में पब्लिक स्वीमिंग पूल में नहाने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप शायद अनजान होंगे।
06:28 PM May 04, 2025 IST | Pooja

गर्मियों के मौसम में जब भी चिलचिलाती धूप पड़ती है, तो हर कोई गर्मी से बेहाल हो जाता है और थोड़ी सी ठंडक पाने के लिए हर जतन करता है। ऐसे में जहां कुछ लोग ठंडी जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं, तो वहीं जो लोग ऐसी जगह नहीं जा पाते, वे स्वीमिंग पूल में जाकर रिलेक्स महसूस करते हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि स्वीमिंग पूल में नहाना जहां आपको कुछ समय के लिए गर्मी से राहत दे सकता है, वहीं इससे आपको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं।

स्वीमिंग पूल में नहाने से होने वाली समस्याएं

दरअसल, गर्मी हो या सर्दी अगर आप स्वीमिंग पूल में नहा रहे हैं, जिसे अन्य लोग भी यूज करते हैं, तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। इससे स्किन एलर्जी, इंफेक्शन, फंगल प्रॉब्लम और आंखों में जलन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में कुछ लोगों को स्वीमिंग पूल में उतरने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। आइए आपको बताते हैं।

चोट लगने पर खुले घाव के साथ पूल में न जाएं

जिन लोगों को चोट लगी होती है और खुला घाव होता है, उन्हें सार्वजनिक स्वीमिंग पूल में नहीं जाना चाहिए। दरअसल, पानी के जरिए दूसरे लोगों के शरीर की गंदगी चोट के जरिए आपके शरीर में भी प्रवेश कर सकती है, जिससे इंफेक्शन होने के साथ-साथ गंभीर समस्या भी हो सकती है।

नाक-कान व आंखों की प्रोटक्शन के बिना पूल में जाना हो सकता है खतरनाक

अगर आप बिना आंख-नाक और कान की प्रोटक्शन के स्वीमिंग पूल में उतरते हैं, तो इससे इंफेक्शन और सूजन की समस्या हो सकती है। दरअसल, पब्लिक स्वीमिंग पूल में दूसरे लोगों के शरीर का पसीना और गंदगी भी मिले होते हैं, जो आंख-कान में चले जाएं, तो दिक्कत हो सकती है।

पूल में जाने से पहले इन बातों का भी रखें ध्यान

ये भी पढ़ें:

Tags :
Disadvantages of bathing in swimming waterDisadvantages of swimming poolheathow to get relief from summerhygienic tipssummer caresummer care tipsगर्मियों से राहत कैसे पाएंगर्मीसमर केयरसमर केयर टिप्सस्वीमिंग पानी में नहाने के नुकसानस्वीमिंग पूल के नुकसानहाइजीनिक टिप्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article