• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

गर्मियों में ये कलर कॉम्बिनेशन आपको देंगे कूल एंड स्टाइलिश लुक, ऑफिस के लिए हैं बेस्ट

यहां हम आपको ऐसे कलर कॉम्बिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गर्मियों में ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश लगते हैं।
featured-img

गर्मियों के मौसम में हेल्थ के साथ-साथ फैशन स्टेटमेंट का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। दरअसल, इस सीजन में ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जो आपको ठंडा रखने के साथ-साथ कूल लुक भी दें। इस मौसम में कपड़े ऐसे होने चाहिए, जो आंखों को भी सुकून दें, क्योंकि चटक और भड़काऊ रंग देखने में तो वॉर्म होते ही हैं, साथ ही इनमें गर्मी भी बहुत लगती है। तो यहां हम आपको ऐसे कलर-कॉम्बिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कूल दिखने के साथ-साथ बेहद अच्छे भी दिखते हैं।

व्हाइट एंड ब्लू

जब कूल और स्टाइलिश दिखने की बात आती है, तो व्हाइट और ब्लू दो ऐसे कलर्स हैं, जो बेहद शांत दिखते हैं, साथ ही अच्छे भी दिखते हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस के लिए भी किसी अच्छे कॉम्बिनेशन की तलाश कर रहे हैं, तो आप व्हाइट एंड ब्लू को चुन सकते हैं।

लाइट पिंक एंड व्हाइट

व्हाइट और लाइट पिंक भी एक अच्छा और कूल कॉम्बिनेशन होता है। अगर आप व्हाइट पैंट के साथ लाइट पिंक कलर की शर्ट पेयर करते हैं, तो यह आपको बेहद कूल और रिफ्रेश लुक देता है। लड़कियों के लिए भी यह कॉम्बिनेशन बेहद अच्छा होता है।

नेवी ब्लू और ग्रे

ग्रे कलर के साथ आप नेवी ब्लू कलर कॉम्बिनेशन भी ट्राई कर सकते हैं। नेवी ब्लू टॉप के साथ ग्रे ट्राउजर काफी कूल और प्रोफेशनल लगता है। यह लुक हर किसी पर जचता है।

बेज और ऑलिव ग्रीन

आजकल ऑलिव ग्रीन और बेज कलर कॉम्बिनेशन भी काफी ट्रेंड में है। यह कूल होने के साथ-साथ काफी रिच एंड क्लासी लुक भी देता है। तो अगर आप ऑफिस के लिए किसी ऐसे लुक की तलाश में हैं, जो आपको प्रोफेशनल दिखाने के साथ-साथ कूल और स्टाइलिश दिखाए, तो आप ऑलिव ग्रीन शर्ट के साथ बेज पैंट कैरी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज