दीपिका पादुकोण और सुहाना खान सहित शाहरुख खान की 'किंग' में नजर आएंगे ये बड़े स्टार्स
King Film Caste: पिछले कुछ महीनों में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' से कई एक्टर्स जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही सुहाना खान की थिएटर डेब्यू फिल्म अब मल्टीस्टारर फिल्म बन गई है। शाहरुख अपनी बेटी के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर काम करते नजर आएंगे। इसके अलावा कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनके साथ किंग खान फिर से सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाते नजर आएंगे। आइए एक नजर डालते हैं इस बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म की स्टार कास्ट पर।
किंग की पूरी स्टार कास्ट
पठान जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ 'किंग' का निर्देशन कर रहे हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त हाइप है, जिसकी मुख्य वजह उनकी बेटी सुहाना खान का बड़े पर्दे पर डेब्यू है। इतना ही नहीं, 'किंग' की बड़ी स्टार कास्ट भी इसकी चर्चा की बड़ी वजह बनी है, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रकार है:
शाहरुख खान
सुहाना खान
दीपिका पादुकोण
जयदीप अहलावत
अरशद वारसी
सौरभ शुक्ला
जैकी श्रॉफ
अभिषेक बच्चन
अभय वर्मा
राघव जुयाल
रानी मुखर्जी
अनिल कपूर
हालांकि, इनमें से कुछ नामों की अभी मेकर्स द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। आपको बता दें कि सौरभ शुक्ला ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किंग में अपनी एंट्री की पुष्टि की है। इसके अलावा, इनमें से ज्यादातर एक्टर्स फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस या कैमियो भी कर सकते हैं।
किंग कब रिलीज होगी? (King Film Caste)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग के पहले हाफ की शूटिंग 20 मई से शुरू हुई थी, इस दौरान अनिल कपूर और शाहरुख खान को स्पॉट किया गया था। यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म होने वाली है, जिससे सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक तहलका मचने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक रिलीज डेट के बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। मालूम हो कि पठान, जवान और डंकी जैसी तीन बैक-टू-बैक सफल फिल्मों के जरिए 2023 में वापसी करने वाले शाहरुख खान अब तीन साल बाद सीधे 'किंग' में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: